यहां अचानक पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, जानें लोगों से क्या कहा

– कहा आप सभी के प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास ​ने मुझे यहां पहुंचाया दिलाई जीत
सूचनाजी न्यूज, भिलाई।

बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के बाद प्रदेश के युवा विधायकों में शुमार भिलाई नगर के MLA देवेन्द्र यादव वोटर्स के बीच पहुंच रहे है। वे बारीबारी से अपने विधानसभा इलाके के वोटर्स से भेंट कर रहे है। हरेक वार्ड में पहुंच कर क्रमश: अपने वोटर्स के मध्य जा रहे हैं। सभी वोटर्स को प्रणाम कर रहे है।
इसी कड़ी में 26 दिसंबर मंगलवार को MLA देवेन्द्र वार्ड-39 चन्द्रशेखर आजाद नगर वार्ड के लोगों के बीच पहुंचे। यहां के रहवासियों के घरघर जा कर MLA यादव ने लोगों से भेंट किया। विधायक को देख कर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वार्ड में पहुंचते ही वहां के रहवासियों ने सर्वप्रथम MLA देवेन्द्र यादव का आत्मीय स्वागत किया। पुष्प माला पहनाया और उनपर फूल बरसाए गए। इसके बाद वार्ड की माताओं और बहनों ने अपने MLA की आरती उतारी और फिर तिलक लगाया। जीत के बाद अपने इलाके के MLA को देख कर हरेक काफी खुश थे और उनसे बातचीत करने उत्साहित रहे। लोग MLA देवेन्द्र यादव के साथ लगातार फोटो खिंचवाते रहे। इस दरमियान लोगों को संबोधित करते हुए MLA देवेन्द्र ने कहा कि आप सभी के विश्वास और आशीर्वाद की वजह से ही मैं यहां हूं। देवेन्द्र ने कहा कि दूसरी दफा आप सभी ने मुझे जनता की सेवा करने का जो सुअवसर प्रदान किया है वो मैं जरूर पूरा करूंगा। हमेशा से मैं आप सभी के मध्य और आप लोगों का सेवक रहा हूं और आगे भी सेवा करते ही रहूंगा।