बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के मंच पर सजी संगीत की शाम, पूर्व सीईओ पंकज गौतम भी करते रहे वाह-वाह…

  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रगति भवन में 3-एम की संगीतमय प्रस्तुति।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (3 एम) के द्वारा प्रस्तुति दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: SECL: भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में तेज़ी, वर्ष 24-25 में अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज गौतम पूर्व सीईओ (भिलाई इस्पात संयंत्र) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार बंछोर के द्वारा की गई। मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव परविन्दर सिंह के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले बच्चों पर अब सरकार की सीधी नजर, Bhilai IIT बना सहारा

इस सुरमयी कार्यक्रम में देशभक्ति एवं अन्य प्रेरणादायक गीतों को प्रस्तुत किया गया। जिसका आनंद भिलाई बिरादरी ने बड़ी संख्या में उठाया।
सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने प्रगति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक गायकों को बधाई देते हुए कहा कि बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन जहां इस्पात बिरादरी के समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्षरत रहती है वहीं भिलाई के इस्पात बिरादरी के सांस्कृतिक प्रतिभा को उभारने हेतु ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन में सहयोग करती आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड, जानिए नाम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज गौतम ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए ऐसे ही सांस्कृतिक एवं सकारात्मक कार्यक्रमों (Cultural and Positive Programs) के आयोजन को भिलाई के लिए अत्यंत जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि इस्पात उत्पादन करने वाले कार्मिकों को ऐसे आयोजनों से नई स्फूर्ति प्राप्त होती है।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का पहला प्रमुख उत्पादन बना मील का पत्थर

इस कार्यक्रम को नये आयाम देने वाले गायकों में ज्ञान चतुर्वेदी, जीएस वेंकट सुब्रमणियम, संजय मोरे, दीपक रंजन दास, भागवत टावरी, सतीश जैन, बिपीन कुमार सुखबीर सिंह, पी एल साहू, रजनी आर्या, गरिमा सिन्हा, अजय लौंधे, पारिजात झा, अंजना विनोद, सुशील भालेकर आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका निहारते रहे भिलाई स्टील प्लांट, देखी दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी

इस कार्यक्रम में ओए उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय ज्योति प्रकाश शर्मा, संजय तिवारी एवं ओए जोनल प्रतिनिधगण तथा एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक भी रहे शामिल, पढ़िए एससी-एसटी आरक्षण, क्रीमीलेयर पर रिपोर्ट