
- एसएमएस न्यू में कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन।
- विभाग के 18 कर्मियों ने फेडरेशन की सदस्यता लिया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro unit ) का बोकारो स्टील प्लांट स्टील मेल्टिंग शॉप (Bokaro Steel Plant Steel Melting Shop) न्यू में नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। बीएसएल कैंटीन में आनंद कुमार रजक के अध्यक्षता में बैठक हुई।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
संचालन मुकेश कुमार पासवान ने किया। बैठक में विभाग के कर्मियों के समस्याओं पर चर्चा किया गया और उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रस्ताव पर फेडरेशन का एसएमएस न्यू विभाग में विभागीय समिति का पुनर्गठन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो
विदित हो कि विभागीय समिति से कुछ लोग बोकारो यूनिट के कार्यकारिणी में शामिल हो गए हैं, जिसके कारण विभागीय समिति का पुनर्गठन जरूरी था। समिति में सर्वसम्मति से ओलिवर सुरिन-अध्यक्ष, अजित कुमार एवं आकाशदीप तिर्की-उपाध्यक्ष, जीवन दास सचिव, रामशरण कुमार संयुक्त सचिव, रमेश कुमार कोषाध्यक्ष, रविन्द्र मराण्डी उपकोषाध्यक्ष, अर्जुन लोहरा, राकेश नायक, आनंद कुमार, संजय सिंह पैकरा, मार्शल सोरेन और विकास रजवार कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। इस अवसर पर विभाग के 18 कर्मियों ने फेडरेशन की सदस्यता लिया।
शम्भु कुमार बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह सदस्य केन्द्रीय कमिटी ने विभागीय समिति के गठन के पश्चात सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि फेडरेशन के तरफ कर्मचारियों का रुझान बढ़ा है। और यही कारण है कि सभी विभागों में कर्मी फेडरेशन की सदस्यता ले रहे हैं।
दूसरे एससी एसटी संगठनों को छोड़कर भी कर्मी फेडरेशन की सदस्यता ले रहे हैं। इसका सिर्फ यही अर्थ है कि फेडरेशन कर्मचारी हित में सकारात्मक कार्य कर रही है, जो कर्मचारियों को पसंद आ रहा है। उन्होंने विभागीय समिति को सलाह दिया कि एसएमएस न्यू के जो कर्मचारी अभी तक फेडरेशन की सदस्यता नहीं लिए हैं, उनसे संपर्क कर फेडरेशन से जोड़ा जाए।
बैठक में मुख्य रूप से करतार सामंत केन्द्रीय कमिटी उपाध्यक्ष, राकेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, देवेश टुडू महासचिव, नबानांदेश्वर हेमब्रम कार्यकारी महासचिव, सच्चू रजवार उपकोषाध्यक्ष, अनिल पासवान, सी मांझी, टी दास, संजय सिंह, संदीप कुमार, आनंद कुमार मराण्डी, जेम्स तिर्की, ए के दास, पी राकेश नायक, एके भास्कर, रजिब तमुड़िया, सुरेन्द्र राम, लिलु सोरेन, सी एल रजवार, सुरेश दास, प्रदीप मराण्डी, अनिल कुमार रमन, जीवन दास, दिलीप कुमार, प्रेमनाथ राम, राजकुमार भारती, केके दास, एस दास, विजय कुमार राम, समीर टुडू, आरके रंजन, साधन मांझी, लक्ष्मण छोरा, संजय कुमार, ललित उरॉव, सिद्धार्थ सुमन पासवान, प्रभाकर कुमार आदि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब