NMDC Bonus: कर्मचारियों के खाते में आया 1 लाख 32500, घर-परिवार में छाई खुशियां

  • उत्पादन, डिस्पैच और प्रॉफिट आधार बनाकर बोनस फॉमूर्ला (Bonus Formula) तय है। तीन साल से तुलनात्मक अध्ययन पर बोनस तय होता है।

अज़मत अली, छत्तीसगढ़। एनएमडीसी (NMDC) कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन खास रहा। शाम होते ही कर्मचारियों के मोबाइल मैसेज आने शुरू हुए और चेहरे पर मुस्कान बिखरने लगी। बोनस की राशि खाते में आ गई है। घर-परिवार में जश्न का माहौल है।

ये खबर भी पढ़ें : सेल बोनस: रेगुलर कर्मियों को 23 हजार और ट्रेनी को 18063 रुपए बोनस, पढ़िए क्या-क्या हुआ…

Vansh Bahadur

वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक निष्पादन प्रोत्साहन योजना (Annual Performance Incentive Plan) के अंतर्गत भुगतान किया गया। 7.10.2023 को आयोजित एपेक्स संयुक्त परिषद और कॉर्पोरेट स्तरीय द्विपक्षीय समिति की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 1,32,500 रुपए भुगतान कर दिया गया है। वार्षिक प्रदर्शन प्रोत्साहन का भुगतान पात्र कामगारों को 18 अक्टूबर को कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: NJCS नेताओं को दिल्ली में रुकने से मना, दोबारा नहीं होगी मीटिंग, प्रबंधन का आखिरी ऑफर 23 हजार, खाते में आ सकता है एडवांस

बता दें कि बोनस पिछली बार से कम हो गया है। पिछले साल 1 लाख 58 हजार रुपए बोनस का भुगतान हुआ था। इस बार 1 लाख 32 हजार 500 रुपए का भुगतान हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के अधिकारियों व परिवार वालों की दुखती रगों पर डाक्टरों ने रखे हाथ, आंखों की जांच

उत्पादन, डिस्पैच और प्रॉफिट (Dispatch and Profit) आधार बनाकर बोनस फॉमूर्ला (Bonus Formula) तय है। तीन साल से तुलनात्मक अध्ययन पर बोनस तय होता है। इस बार 40 प्रतिशत प्रॉफिट कम हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष का प्रॉफिट करीब 12 हजार करोड़ से घटकर 7 हजार करोड़ आ गया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने पूजा पंडाल समितियों से कहा-कटिमारी न करें, कनेक्शन लें, हादसे से बचें

वहीं, प्रोडक्शन 3 प्रतिशत, डिस्पैच में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह वजह है कि बोनस की राशि भी कम हो गई है। एक लाख 50 हजार 800 से घटकर 1 लाख 32500 रुपए पर आ गई है। इस तरह 18 हजार 300 रुपए बोनस कर्मचारियों को इस बार कम मिला।  आयरन ओर की कीमत में गिरावट होने की वजह से इसका सीधा असर बोनस पर पड़ गया है।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तीसरी बार महासचिव बने वाई राजा राव, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम