Suchnaji

सीजी में सरकार किसी की भी बने, महिलाओं की बल्ले-बल्ले, 500 में सिलेंडर और 12 हजार या 15 हजार रुपए घरों में आना तय

सीजी में सरकार किसी की भी बने, महिलाओं की बल्ले-बल्ले, 500 में सिलेंडर और 12 हजार या 15 हजार रुपए घरों में आना तय
  • चुनाव तो हो चुका, अब जनता को गारंटी के तहत हुई घोषणाओं के लागू होने का इंतजार। दोनों पार्टियों ने महिलाओं पर किया है फोकस।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। चुनाव में अक्सर राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए कुछ ना कुछ घोषणाएं करती ही रहती हैं। लेकिन, इस बार के विधानसभा चुनाव (Assembly ELection) में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जो घोषणाएं हो रही थी, वह पिछले चुनाव से अलग थी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: पहले मतदान दल को करना पड़ा नदी पार, फिर चलना पड़ा 8 KM पैदल, 80% हुई वोटिंग

ऐसा लगता था कि मतदाताओं के मतों को अपने पक्ष में लेने के लिए राजनीतिक पार्टियां घोषणाओं की बोली लगा रही हैं और अलग-अलग गारंटी दे रही हैं। इन सबसे एक बात तय है कि अब कोई भी चुनाव जीते एवं राज्य में किसी की भी सरकार बने, छत्तीसगढ़ की जनता को इन गारंटीयों के तहत कुछ ना कुछ मिलना तय है।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक देवेंद्र यादव आवास लाइव: लंबे समय बाद साथ बैठा परिवार, हर किसी की जुबां पर था-बजने वाला है जीत का डंका

500 सब्सिडी के साथ अब घरों में सिलेंडर आना तय

कांग्रेस ने जहां भरोसे का घोषणा पत्र में गैस सिलेंडर पर 500 सब्सिडी मिलने की घोषणा की। कांग्रेस के इस प्रचार के दौरान बीजेपी भी 500 सब्सिडी देने की घोषणा कर डाली।

 ये खबर भी पढ़ें : प्रेम प्रकाश पांडेय बंगला लाइव: दोपहर में हुई पांडेयजी की सुबह, सब बोले-जीत को लेकर नहीं है कोई शक-ओ-शुबह

इन दोनों घोषणाओं के बीच मतदाता खुश थे कि चुनाव कोई भी जीते घर में 500 सब्सिडी के साथ सिलेंडर आना तय है। अब देखना यह होगा कि 500 सब्सिडी देने के दौरान कहीं सिलेंडर का दाम न बढ़ना शुरू हो जाए।

ये खबर भी पढ़ें : चुनावी गहमा-गहमी से CM Bhupesh Baghel को राहत, पिता जी से मिलने पहुंचे अस्पताल

अब महिलाओं को मिलेगा 1000 या 1250 प्रति माह

विधानसभा चुनाव में देखने को मिला कि शादीशुदा महिलाएं (सुहागन), विधवा, तलाकशुदा आदि को रिझाने के लिए भाजपा ने जहां महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 के दर से साल में 12000 देने की घोषणा की।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: रिजल्ट से पहले यहां बनी सरकार, BJP के दावे-बहुमत से बन रही सरकार, कांग्रेस ने फिर कहा-अबकी बार 75 पार

वहीं, कांग्रेस ने प्रति माह 1250 के दर से 15000 देने की घोषणा की। इन दोनों घोषणाओं पर भी नजर डाले तो पाते हैं कि चुनाव कोई भी जीते और सरकार किसी की भी बने। योजना को लागू करते समय किसी भी तरह का किंतु परंतु ना जोड़ा जाए, तो राज्य की सभी महिलाओं के खाते में 12000 से 15000 तक आना तय है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: नक्सल प्रभावित इलाकों में था डर, लेकिन यहां जबरदस्त वोटिंग, बना रिकॉर्ड

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117