- बीएसपी की ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ चंद मिनट की मुलाकात हुई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नवागत निदेशक प्रभारी सीआर महापात्र से अधिकारी संघ और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। ओए-बीएसपी के पदाधिकारियों ने निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा से पदभार ग्रहण के पश्चात भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस संक्षिप्त भेंट में मुख्य रूप से संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई और अधिकारियों के हितों से जुड़े मुद्दों तथा भिलाई नगर की वर्तमान स्थिति को और बेहतर करने हेतु आवश्यक प्रयासों पर चर्चा की गयी।
निदेशक प्रभारी के सभागार में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
दूसरी ओर पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नए डीआइसी से मुलाकात की। इसी तरह सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगडे, महासचिव जेपी त्रिवेदी आदि ने भी मुलाकात की।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड