भिलाई स्टील प्लांट के नए डीआइसी से मिला ओए और ट्रेड यूनियन, हो गई ये बात

OA and trade union leader met Bhilai Steel Plant's new DIC CR Mohapatra
  • बीएसपी की ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ चंद मिनट की मुलाकात हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नवागत निदेशक प्रभारी सीआर महापात्र से अधिकारी संघ और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। ओए-बीएसपी के पदाधिकारियों ने निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा से पदभार ग्रहण के पश्चात भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

इस संक्षिप्त भेंट में मुख्य रूप से संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई और अधिकारियों के हितों से जुड़े मुद्दों तथा भिलाई नगर की वर्तमान स्थिति को और बेहतर करने हेतु आवश्यक प्रयासों पर चर्चा की गयी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

निदेशक प्रभारी के सभागार में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

दूसरी ओर पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नए डीआइसी से मुलाकात की। इसी तरह सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगडे, महासचिव जेपी त्रिवेदी आदि ने भी मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड