बीएसपी के कर्मचारी कर्म और अधिकारी बने पाली शिरोमणि

  • वरिष्ठ प्रबंधक (एसीडब्ल्युई) श्रीप्रकाश निगम को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।


सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के उपयोगिताएं जोन में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। उपयोगिताएं जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP में हादसा, मजदूर की नाक से माथे तक गहरा जख्म, ठेकेदार ले गया प्राइवेट अस्पताल

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक (एसीडब्ल्युई) श्रीप्रकाश निगम को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। इसी क्रम में काशी राम ठाकुर, चीफ मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन (पीएलईएम), महर सिंग ठाकुर, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (जल प्रबंधन विभाग), रामा शंकर, मास्टर तकनीशियन (ओपी-2 विभाग) एवं राजेश कुमार लुकास, चीफ मास्टर ऑपरेटर कम तकनीशियन (सीएएस एवं सीडब्ल्युपी विभाग) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई टाउनशिप की हरियाली में आग, न जाने कब जाएगा विभाग

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) एके जोशी ने की। विभिन्न विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (एसीडब्ल्युई) एसके क्षत्री, महाप्रबंधक, (जल प्रबंधन विभाग) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएएस एवं सीडब्ल्युपी विभाग) चिन्मय खान, महाप्रबंधक (पीएलईएम) एम वेंकटेश बाबू एवं महाप्रबंधक (ओपी-2) मोहम्मद नदीम खान ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   चंडीगढ़-लखनऊ के तर्ज पर SAIL BSP के सेक्टर-9 हॉस्पिटल को बनाएं PGI, इसी में Bhilai की भलाई