- यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में पुलपिट में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक भी रेस्ट रूम नहीं है।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। यूआरएम (URM) में सुरक्षा, कैंटीन, रेस्टरूम, वॉशरूम, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्या को लेकर सीटू की विभागीय समिति मुख्य महाप्रबंधक अनीष सेनगुप्ता से मिली और समस्याओं को हल करने की दिशा में पहल करने की बात कही I
ये खबर भी पढ़ें: CG News: श्रमिकों को अब सिंगल क्लिक पर जारी होगा पैसा, फ्री में ऑनलाइन होगी कोचिंग
इस पर मुख्य महाप्रबंधक ने एक-एक विषय पर बिंदुवार तरीके से समस्याओं को हल करने को लेकर सहमति जताई। सीटू की तरफ से अरविंद भारती, सुदामा महिलांगे अर्जुन श्रीवास, नारायण कुर्रे, उदय कुमार, ललित कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, चंद्रभान शामिल हुए वहीं प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक श्री देवेंद्र नाथ बेहरा उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली कांड पर जागा दुर्ग प्रशासन, दुर्ग-भिलाई के कोचिंग सेंटरों पर छापा
समय एवं दूरी बचाने के लिए शॉर्टकट अपनाते हैं ट्रक चालक
सीटू (CITU) की टीम ने कहा कि फिनिशिंग एरिया में रेल वेल्डिंग लाइन के बाजू में रेल के टुकड़े से भरे ट्रक बिना डाला बंद किया आते जाते हैं I लगभग एक ढेड़ फीट की जगह के बाद छोटी केंटीन हैI वहीं, फर्नेस एरिया में लोको वैगन आते जाते समय जगह बहुत कम रहता है इन दोनों जगह पर हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं I
फर्नेस एरिया (Furnace Area) में गैस मॉनिटर (Gas Monitor) से लेकर सभी हाइड्रोलिक सेलर (Hydraulic Cellar) में एग्जास्ट कूलर काम नहीं करने, सभी हाइड्रोलिक सेलरों में एवं कूलिंग बेड एरिया में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने सहित कई सुरक्षा संबंधित मुद्दों को प्रबंधन के सामने पेश किया गयाl
इस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि ट्रैकों के डाला पूरी तरह से बंद करने तथा फर्नेस के पास रेल मूवमेंट के समय लगातार स्पीकर से आवाज देने की व्यवस्था की जाएगी I साथ ही साथ अनुभागीय अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं को लेकर नियमित बैठक करते रहने पर सहमति जताई गई।
एक हफ्ते में बदलेगी कैंटीन की दशा
सीटू की टीम ने चर्चा के दौरान कहा कि मेंन कैंटीन में चाय नाश्ता एवं दोपहर के भोजन की गुणवत्ता में और सुधार की आवश्यकता है साथ ही साथ साइड कैंटीन को भी सर्व सुविधा युक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया I इस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि कैंटीन इंचार्ज के साथ जल्दी मीटिंग करवा कर इस पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा l बयान लिखे जाने तक कैंटीन स्तर पर बैठक किया जा चुका है एवं टाइल्स लगने का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा l एक हफ्ता के अंदर खाने की गुणवत्ता पर भी सुधार हो जाएगा l
बजट का हवाला देकर नहीं बनाई जा रही सड़क
सीटू ने यूनिवर्सल रेल मिल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने से फिनिशिंग एरिया एवं मैकेनिकल स्टोर की तरफ जाने वाले सड़क के संधारण करने एवं फिनिशिंग एरिया में गाड़ी पार्किंग के लिए बाइक स्टैंड का मामला उठाया I
ये खबर भी पढ़ें: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश
इस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि कई बार नोट शीट बना कर भेजा गया है परंतु बजट नहीं होने के कारण अब तक यह सड़क नहीं बन पाया। सीटू का कहना है कि यूनिवर्सल रेल मिल जैसे आधुनिक एवं नए विभाग में बजट का हवाला देकर सड़क को नहीं बनाना समझ से परे है I इसीलिए सीटू इस विषय पर उच्च प्रबंधन को पत्र देगा। इसके साथ गाड़ी पार्किंग व्यवस्था के लिए उन्होंने कहा कि जहां बता देंगे वहां पार्किंग करने की व्यवस्था कर देंगेI
ये खबर भी पढ़ें: अडानी के ACC सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत, मचा कोहराम
कर्मियों के लिए रेस्ट रूम बनाने की उठी मांग
यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में पुलपिट में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक भी रेस्ट रूम नहीं है। वहां कार्यरत कर्मचारियों को विश्राम करने हेतु रेस्ट रूम बनाने की मांग की गई । साथ ही साथ सभी रेस्ट रूमो को सर्व सुविधायुक्त बनाने कि आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि कुछ विषयों के लिए आगे प्रस्ताव बना कर दिया गया है। बाथरूम सफाई रोजाना किया जाता है बाकी बाथरूम के छोटे-मोटे डैमेज एवं दरवाजे की टूट-फूट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा चुका है।