Suchnaji

Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान

Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान
  • बीएसपी के यूआरएम एवं आरएसएम कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिली सराहना।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) अपने कर्मचारियों को संयंत्र के संचालन में उनके योगदान हेतु, उनके कार्यक्षेत्र पर किये गए अनुकरणीय प्रदर्शन और असाधारण योगदान को पहचान कर उनका सम्मान करने के लिए उन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने, उत्कृष्ट कार्यों को बढ़ावा देने, समर्पित प्रयासों को पहचानने और कर्मचारियों को बेहतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करने का माहौल बनाने के उद्देश्य से कई प्रयास किये हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

सयंत्र हमेशा से अपने कर्मचारियों की कर्मनिष्ठा एवं उनके प्रयासों की सरहना करते हुए आ रहा है। संयंत्र के कर्मचारियों को इस तरह के पुरस्कारों से सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य, सुरक्षा के मानक मापदंडों का पालन करते हुए संगठनात्मक उद्देश्यों को पूर्ति करके कार्यस्थल पर उनके द्वारा प्रदर्शित ईमानदार प्रयासों और कड़ी मेहनत को स्वीकार करना और सम्मान देना है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP: शाबाश पुरस्कार योजना में 63 कर्मचारियों को मिला गिफ्ट

जिससे अन्य कार्मिकों को भी प्रेरणा मिल सके और वे अपने काम के प्रति लगन से मेहनत करते हुए अपने विभाग एवं संयंत्र को गौरवान्वित कर सके।
ऐसी ही एक पहल में, कर्मचारियों को किसी विशेष कार्य या शिफ्ट के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभाग प्रमुख द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता ने अपने कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया।

इनमें सीनियर ओसीटी सुदामा महिलांगे, ओसीटी (आरएसएम) मदन गोपाल, तकनीशियन (मैकेनिकल-ब्लूमिंग/बिलेट मिल) ई चिरंजीवलू, सीनियर ओसीटी (आरएसएम) इंद्रजीत सिंह, ओसीटी (आरएसएम) प्रमोद कुमार वर्मा, ओसीटी (यूआरएम), सुधीर कुमार यादव, ओसीटी (आरएसएम) नीतेश्वर सिंह धुर्वे और ओसीटी (आरएसएम) ततिकोंडा श्रीकर शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा

सेनगुप्ता ने संबंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्रों में यह उल्लेख किया कि, “मैं आपके द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना करता हूं। मुझे आशा है, कि आप भविष्य में भी अपने ईमानदार प्रयास जारी रखेंगे और दूसरों के बीच उत्कृष्टता की संस्कृति का प्रसार करेंगे।”

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS बैठक से पहले Durgapur Steel Plant से आई हंगामे की खबर, मुद्दे हल नहीं तो हड़ताल

सुदामा प्रसाद महिलांगे, मदन गोपाल और ई चिरंजीवलू

सुदामा प्रसाद महिलांगे, मदन गोपाल और ई चिरंजीवलू को टेंडेम यूएफ रोल के लिए सुचारू रूप से तेल की आपूर्ति करने हेतु नए रोल पास टैंक को स्थापित करने में उनके योगदान हेतु प्रसंशा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। ऐसा करने से रोल और रेल की गुणवत्ता बरक़रार रहने के साथ साथ रखरखाव लागत में भी कमी आई है।

ये खबर भी पढ़ें :  श्रीरामनवमी की तैयारियों को लेकर बड़ा अपडेट

इंद्रजीत सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा तथा सुधीर कुमार यादव

इंद्रजीत सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा तथा सुधीर कुमार यादव को एचपीडब्ल्यू-3 के पंप-1 को पंप-2 और 3 के लिए स्टैंडबाय पंप के रूप में उपयोग करने में उनके सराहनीय योगदान  के लिए सम्मानित किया गया।

कटिंग प्रक्रिया के दौरान उच्च दबाव वाले पानी की आपूर्ति हेतु एचएस-2 और एचएस-3 के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय के रूप में पंप का उपयोग करने के लिए हाउस में एक नया ब्रिज वाल्व सिस्टम विकसित किया गया। जिससे रखरखाव लागत में कमी आई।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bokaro Steel Plant के 23 अधिकारी और 265 कर्मचारियों की 25 साल की सेवा पूरी,  DIC भौमिक के हाथों सम्मानित

नीतेश्वर सिंह धुर्वे व तातिकोंडा श्रीकर

नीतेश्वर सिंह धुर्वे व तातिकोंडा श्रीकर को सेकेंडरी डीस्केलर के दबाव को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त मैन्युअल संचालित वाल्व की स्थापना में सराहनीय योगदान और अथक प्रयासों से रखरखाव लागत को कम करने के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रोलिंग के दौरान अचानक दबाव बढ़ने से सिस्टम की पाइप लाइन और होज़ को नुकसान पहुंचा सकता है, उस स्थिति में रोलिंग को रोकना आवश्यक होता है। इससे उत्पादन की हानि होती है।

ये खबर भी पढ़ें :  Rourkela Steel Plant: ईडी वर्क्स कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार का आया रिजल्ट, इन्हें मिला पुरस्कार

इस डाउनटाइम को खत्म करने के लिए, डीस्केलर लाइन में मैन्युअल रूप से संचालित वाल्व स्थापित किया गया और नली को वाल्व से जोड़ा गया और स्केल टनल में डाला गया।

इस वाल्व का उपयोग बिना किसी उत्पादन हानि के अचानक दबाव बढ़ने की स्थिति में सेकेंडरी डीस्केलर के दबाव को कम करने के लिए किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ईडी वर्क्स कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार का आया रिजल्ट, इन्हें मिला पुरस्कार