भिलाई बिरादरी 2 फरवरी को मिलजुलकर बोलेगी ‘थैंक्यू भिलाई’, होगी सद्भावना दौड़, सम्मानित होंगी 9 हस्तियां

On February 2nd, the Bhilai community will gather to say Thank You Bhilai a Sadbhavana Run will be held, and nine celebrities will be honored
  • विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 9 विशिष्ट व्यक्तियों को ‘नवरत्न सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • आयोजन की शुरुआत इस वर्ष भी सद्भावना दौड़ से होगी, जिसमें हर आयु वर्ग के भिलाईवासियों की सहभागिता रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शपथ फाउंडेशन द्वारा बहुप्रतीक्षित ‘थैंक्यू भिलाई’ आयोजन आगामी 2 फरवरी (सोमवार) को शाम 4 बजे से पायनियर मॉन्यूमेंट, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन लगातार आठवें वर्ष किया जा रहा है।

शपथ फाउंडेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 2 फरवरी 1955 को भारत और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के परिणामस्वरूप भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई, जिससे भिलाई शहर का अस्तित्व और उसकी विशिष्ट संस्कृति विकसित हुई। इस ऐतिहासिक दिवस की वर्षगांठ को अपने शहर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से हर वर्ष ‘थैंक्यू भिलाई’ का आयोजन किया जाता है।

आयोजन की शुरुआत इस वर्ष भी सद्भावना दौड़ से होगी, जिसमें हर आयु वर्ग के भिलाईवासियों की सहभागिता रहेगी। इसके पश्चात भिलाई में जन्मे-पले और अपने कार्यों से शहर का नाम रोशन करने वाली विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति में गुब्बारे उड़ाकर औपचारिक रूप से ‘थैंक्यू भिलाई’ कहा जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 9 विशिष्ट व्यक्तियों को ‘नवरत्न सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के विकास और सामाजिक सेवा में सक्रिय संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा कुछ प्रमुख संगठनों व प्रतिनिधियों को विशिष्ट सेवा सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

हैरिटेज टॉक होगी प्रमुख आकर्षण

शपथ फाउंडेशन द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष से ‘थैंक्यू भिलाई’ आयोजन में हैरिटेज टॉक की विशेष शुरुआत की जा रही है। इस सत्र में भिलाई के इतिहास, संस्कृति, इस्पात संयंत्र, पायनियर मॉन्यूमेंट और शहर से जुड़ी महत्वपूर्ण धरोहरों पर आधारित प्रश्न–उत्तर आयोजित किए जाएंगे।

इन प्रश्नों के सही और प्रभावशाली उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मंच पर ही तत्काल सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। यह सत्र भिलाई की विरासत को जानने-समझने और उससे भावनात्मक रूप से जुड़ने का एक अनूठा अवसर होगा।

इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल पर सर्वधर्म प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी, जिनके मार्गदर्शन में उपस्थित नागरिक सामूहिक रूप से ‘थैंक्यू भिलाई’ का उद्घोष करेंगे।

शपथ फाउंडेशन के अनुसार, आयोजन को लेकर समूचे भिलाई में उत्साह का वातावरण है और बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने शहर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वीडियो साझा कर रहे हैं। फाउंडेशन ने 2 फरवरी को पायनियर मॉन्यूमेंट में अधिक से अधिक भिलाईवासियों से सहभागिता की अपील की है।