Suchnaji

Organ Donation: भिलाई स्टील प्लांट ने अंगदान की छेड़ी मुहिम, वॉकथॉन में दौड़ अधिकारी-कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ

Organ Donation: भिलाई स्टील प्लांट ने अंगदान की छेड़ी मुहिम, वॉकथॉन में दौड़ अधिकारी-कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ
  • वॉकथॉन (Walkathon) को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सेक्टर 09 स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में 31 जुलाई से 13 अगस्त तक अंगदान महोत्सव 2023 मनाया जाएगा। इसी क्रम में चिकित्सालय में 1 अगस्त 2023 को वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित वॉकथॉन (Walkathon) को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  BSP श्रमिकों का करोड़ों का अंतिम भुगतान न कर HSCL खा रहा ब्याज, GST, TAX बना रोड़ा, PM मोदी तक जाएगी बात

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ के ठाकुर सहित कार्यक्रम में चिकित्सालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साथ चिकित्सालय के विभिन्न विभागों से मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  RINL NEWS: SAIL सेलम के पूर्व CGM डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को आरआईएनएल के निदेशक (कार्मिक) के साथ निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त पदभार

अनिर्बान दासगुप्ता ने यहां उपस्थित समस्त सदस्यों को संबोधित करते हुए अंगदान की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि अंगदान (Organ Donation) सबसे महान दान है। देश में लाखों लोगों को जान बचाने और जीवन स्तर को बेहतर करने हेतु अंगों की आवश्यकता होती है, पर हमें उनके लिए पर्याप्त अंग नहीं मिल पाते हैं, मुझे उम्मीद है कि हमारे चिकित्सालय के अभियान से लोग जागरूक होंगें।

ये खबर भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ की सड़कों पर पशुओं को टहलाने वालों की सीसीटीवी कैमरे से बनेगी लिस्ट, लगेगा जुर्माना

सामान्यतः अंगदान मरणोपरांत ही होता है, इसलिए हमारा पार्थिव शरीर मृत्यु के उपरांत ही किसी के काम आये, किसी को जीवन मिले इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय स्थित छत्तीसगढ़ के पहले स्किन बैंक के संचालन के लिए सराहना की और प्रोत्साहित किया, जिससे लोग अंगदान हेतु जागरूक हों, लोगों को इससे मदद मिल सके, जीवन मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

वाकथान (Walkathon) की शुरुआत ओपीडी वार्ड (OPD ward) एंट्रेंस से की गई। इस वाकथान में भारी संख्या में चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साथ विभिन्न विभागों से मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ शामिल था। जिन्होंने अंगदान से सम्बंधित बैनर-पोस्टर और स्लोगन के बोर्ड्स पकडे हुए थे। इस वाकथान में, अंगदान मेसेंजर वेहिकल भी ‘आर्गन डोनेशन एंथम’ (Organ Donation Anthem) बजाते हुए चल रहा था। जनमानस को अंगदान के विषय में जागरूक करने तथा अंगदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए इस वॉकथॉन का आयोजन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ की सड़कों पर पशुओं को टहलाने वालों की सीसीटीवी कैमरे से बनेगी लिस्ट, लगेगा जुर्माना

ज्ञात हो कि 1 जुलाई, 2023 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘अंगदान महोत्सव-2023’ नामक एक जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया है। वर्ष 2023 में मंत्रालय ने जुलाई को अंगदान माह के रूप में मनाये जाने, तथा प्रत्येक वर्ष 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के रूप में मनाये जाने की भी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में चयनित पोस्टर की प्रदर्शनी का उद्घाटन 31 जुलाई 2023 को नेहरु आर्ट गैलरी में संपन्न हुआ।

इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

ये खबर भी पढ़ें:   RSP, BSL के DIC बोले-बेहतर प्रदर्शन हो रहा, लेकिन बेस्ट करना बाकी, महीने का चमकता सितारा न्यू प्लेट मिल

वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक कि उपस्थिति में “वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक (World Breast Feeding Week)” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। “वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक” जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा। जिसमें बालरोग एवं नवजात विज्ञान विभाग का विशेष सहयोग होगा।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117