पांडेय जी बयान देकर फंस गए, Bhilai Township में भी आएगा शिवनाथ नदी का पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट की पड़ी नींव, पढ़िए खबर

-और पास आ रहा शिवनाथ नदी का पानी, भिलाई स्टील प्लांट के मरौदा बांध तक 18 किलोमीटर की बिछेगी पाइपलाइन।
-महात्मा गांधी कला मंदिर में भूमि-पूजन कार्यक्रम हुआ। सिंचाई  विभाग और बीएसपी के अधिकारियों की मौजदूगी में अनुष्ठान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 336 करोड़ 40 लाख रुपए में भिलाई स्टील प्लांट (bhilai Steel Plant) को शिवनाथ नदी (Shivnath River) से जोड़ने की नींव रख दी गई है। मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) बतौर मुख्य अतिथि भूमि-पूजन में शामिल हुए। बीएसपी (BSP) के सीजीएम, जीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी पूजा में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग के संभाग आयुक्त महादेव कावरे अब नई जिम्मेदारी में, संभाला विशेष सचिव का कामकाज

भिलाई स्टील प्लांट (bhilai Steel Plant)  के सीजीएम प्रोजेक्ट आरके श्रीवास्तव ने कहा-विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) का प्रयास सार्थक रहा। सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) का धन्यवाद उन्होंने स्वीकृति प्रदान किया। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता (Director Incharge Anirban Dasgupta) की कोशिश से यह सफल हो सका। इस प्रोजेक्ट के भिलाई क्षेत्र और बीएसपी को फायदा होगा। मरौदा टैंक-2 में पानी आएगा। प्लांट और टाउनशिप में सप्लाई होगी।

ये खबर भी पढ़ें : जीई फाउंडेशन: कौन कहता है ये बच्चे हैं दिव्यांग, भरकर दिखाई अभिव्यक्ति की उड़ान

डिस्ट्रीब्यूशन (Distribution) दोनों के लिए होगा। एक ही जलाशय है, यहीं से दोनों जगह पानी जाएगा। गर्मी में ज्यादा समस्या होती है। 60 साल पुरानी लाइन है। इसलिए अलग से लाइन की जरूरत थी। तांदुला और गंगरेल पर निर्भरता कम हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन का एरियर कर्मचारी को 17 लाख, अधिकारी को 20 लाख से ऊपर

इधर-शिवनाथ (Shivnath River) में जुलाई से अक्टूबर के बीच भरपूर पानी मिलेगा। इस पानी को रिजर्व वायर (Reserve wire) में भर लेंगे।
तांदुला संभाग दुर्ग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय (Engineer Suresh Pandey) ने कहा कि अल्पवर्षा के समय किसान और बीएसपी को पानी सप्लाई करना मुश्किल हो जाता है। सीएम भूपेश बघेल ने निर्देशित किया कि शिवनाथ में जुलाई से लेकर दिसंबर तक पानी व्यर्थ बहता है, इसका अब इस्तेमाल किया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एनएमडीसी कर्मचारियों को इस बार 18300 रुपए कम मिलेगा बोनस, बनारस में समझौता

डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता ने वैकल्पिक स्रोत की प्लानिंग पर पत्र लिखा था। 336 करोड़ 40 लाख में पंप हाउस आदि का निर्माण कर 18 किलोमीटर की पाइपलाइन (Pipeline) बिछाई जाएगी। 12 किलोमीटर की नहर और 4 किलोमीटर की पीडब्ल्यूडी की जमीन और बाकी बीएसपी की जमीन है। किसान की जमीन सुरक्षित है। इससे 70 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी बचेगा।

ये खबर भी पढ़ें : हुडको में खिलाड़ियों को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, पुलिस भी रहेगी साथ

सुरेश पांडेय ने Suchnaji.com को बताया कि पानी मरौदा बांध में आएगा। यह बांध जल संसाधन विभाग का 100 साल पुराना है। बीएसपी पिछले 60 साल से देख रहा है। मरौदा बांध से पानी फील्टर प्लांट में जाएगा। वहां शुद्ध होकर पानी टाउनशिप में आएगा। जल संसाधन विभाग रॉ वाटर बीएसपी को देता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों की सुविधा में एक और कटौती, मम्मी-पापा जिंदा है, इसलिए बहन को नहीं मिलेगी मेडिकल सुविधा

शिवनाथ नदी से भरदा कोनारी केनाल से आएगा बीएसपी तक पानी
शिवनाथ नदी से भरदा कोनारी केनाल से बीएसपी के मरौदा को पाइपलाइन से पानी सप्लाई होगा। गंगरेल से मरौदा की दूरी 100 किलोमीटर है। ढाई लाख किसानों को राहत मिलती है। आटोमेटिक सेंसर से यह संचालित होगा। 18 किलोमीटर की पाइपलाइन से मरौदा तक पानी लाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट पर बड़ी खबर, MOU साइन

प्रेम प्रकाश पांडेय पर कटाक्ष-स्वंभू श्रेष्ठता से भिलाई को बचाएं-देवेंद्र यादव 

विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने सबसे पहले भिलाईवासियों को बधाई दी। मंच के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे का धन्यवाद दिया।

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के लिए उपयोगी होगा। इसी तरह टाउनशिप में गंदा पानी नहीं आएगा। कोविड काल में लोगों ने गंदे पानी का सामना किया है।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर-1, 2 और सेक्टर-5 में पानी सप्लाई होने जा रही सामान्य, सेक्टर-4 में संडे को आ सकता है पानी

-इस चुनौती का सामना करके आज हम सब आगे बढ़ रहे हैं। बीएसपी (BSP) ने धन की व्यवस्था करके इसे सार्थक किया। समूह का प्रयास रहा, आज कामयाबी मिलने जा रही है।

-गंदे पानी से भिलाईवासी परेशान थे। पिछले दिनों भी कुछ लोगों ने इसे दूसरी दिशा में ले जाने का प्रयास किया। हमारी सोच लोगों के हित में है।

-हमारी भावना अच्छी है और ऊपर वाला भी साथ दे रहा है। आने वाले सालों तक की गंदे पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। टाउनशिप के लिए मील का पत्थर साबित होगी यह योजना। दशकों तक गंदे पानी से मुक्ति पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election Result: राजहरा से नितेश व अमित, नंदिनी से ओमेन टेटे, कोटेश्वर माइंस से आनंद मुकुल बने ZR

विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने कहा कि हम लोग हाई प्रेशर तक पानी टाउनशिप तक पहुंचाने में लगे हैं। सेक्टर-4 पानी टंकी हादसा के बाद भी प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया।

-स्वंभू श्रेष्ठता से भिलाई को बचाने की जरूरत है। संवाद और संपर्क से समाधान की जरूरत है। टीका-टिप्पणी की फिक्र नहीं करता और सेवा का मकसद है, उस पर अमल कर रहा हूं। भिलाई मेरा परिवार है। समस्या समाधान की ओर जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

टाउनशिप (Township) में लीज डीड पंजीयन (Lease Deed Registration) का समाधान हो पाया। प्रशासन, कानून के जानकार, बीएसपी से संवाद किया और समाधान कराया। सेल की दूसरी यूनिट में भी भिलाई का मॉडल अपनाने की कोशिश की ज रही है।

-पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) द्वारा पिछले दिनों देवेंद्र यादव के दावे को झूठा बताया था। उन्होंन कहा था कि शिवनाथ का पानी प्लांट में जाएगा, टाउनशिप में नहीं आएगा। इस पर देवेंद्र यादव ने कहा-पूर्व मंत्री वरिष्ठ हैं और चुनाव का समय है। वह इस तरह की बातें बोलते रहेंगे, मैं ध्यान नहीं देता।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

कार्यक्रम में मंत्री, डीआइसी नहीं पहुंचे, ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र चौबे, बीएसपी (BSP) के डीआसी अनिर्बान दासगुप्ता नहीं पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय, सीजीएम प्रोजेक्ट आरके श्रीवास्तव, सीजीएम यूटिलीटीज एके जोशी, जीएम इंचार्ज उत्पल दत्ता, जीएम इंचार्ज वाटर मैनेजमेंट जेपी सिंह, जीएम प्रोजेक्ट शेखर, मुकेश संतोषी-मुख्य अभियंत्र, आरएन वर्मा, इंद्रजीत उइके, नीता लोधी, एसके देवांगन, इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीवी राव, पार्षद सुभद्रा सिंह,वाईके सिंह, राजेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा