- प्रस्तावित पार्किंग स्थल को अवैध कब्जे से कराया गया रिक्त
- जुनवानी चौक पर शासकीय स्कूल के सामने नाली के ऊपर अवैध कब्जे को हटाया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सुपेला लक्ष्मी नगर गुरुद्वारा के पास शासकीय रिक्त भूमि पर पार्किंग स्थल प्रस्तावित है। जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। पुलिस बल के साथ जोन 1 आयुक्त अजय सिंह राजपूत स्वयं स्थल रिक्त करवाएं।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
वहां पार्किंग स्थल बन जाने से सामान खरीदी बिक्री करने वाले ग्राहकों का गाड़ी पार्किंग होगी, जिससे आवागमन में सुविधा होगी। हमेशा वहां जाम की स्थिति निर्मित होती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड
इसी प्रकार आकाशगंगा में भी पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, जिससे लोगों को सुविधा मिले। स्थानीय व्यापारियों द्वारा मांग किया गया था कि वहां व्यवस्थित पार्किंग बने। पार्किंग स्थल पर पेवर ब्लॉक, गेट सहित प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था होगी। अच्छी लाइटिंग सुविधा होगी, जो सबके लिए सुविधाजनक होगा। स्थानीय व्यापारियों ने इस कार्य से खुशी व्यक्त करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
जुनवानी चौक पर शासकीय स्कूल के सामने नाली के ऊपर अवैध कब्जे को हटाया गया। खुले में मांस बेचने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जोन राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, प्रसन्न तिवारी, शशांक सिंह, विनोद शुक्ला, इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, संतोष हरमुख एवं सुपेला थाना पुलिस बस उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन