Bhilai Steel Plant के प्रवीण उपाध्याय बने SAIL बैडमिंटन टीम के कोच

SAIL SC-ST Employees Federation got recognition, Shambhu, Kartar from BSL, Komal Prasad, Chetanlal from BSP, Kashinath from ISP got place
एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन को केन्द्रीय कमेटी से मिली मान्यता। कर्मचारियों की आवाज बनकर शम्भु कुमार जाएंगे कॉरपरेट ऑफिस।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के बैंडमिंटन टीम के कोच प्रवीण उपाध्याय का चयन सेल बैंडमिंटन टीम के कोच के लिए किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप (All India Public Sector Badminton Championship) का आयोजन बैंगलुरू में 2 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। इसमें देश के सभी प्रमुख पब्लिक सेक्टर एलआईसी, एफसीआई, आरबीआई, बीओबी, यूनियन बैंक, कोल इंडिया, बीएसएनएल, एमटीएनएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आदि की टीम भाग ले रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

इस प्रतियोगिता में सेल की बैंडमिंटन टीम भी भाग ले रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से दो खिलाड़ी और एक कोच का चयन किया गया है। खिलाड़ियों में वेद प्रकाश तिवारी और कपिल नायडू का तथा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के बैंडमिंटन टीम के कोच प्रवीण उपाध्याय का चयन सेल बैंडमिंटन टीम के कोच के लिए किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल

इस उपलब्धि पर क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports Cultural and Civic Amenities Department) के उप महाप्रबंधक सही राम जाखड़, उप प्रबंधक अभिजीत भौमिक तथा बी.एस.पी. बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष व महाप्रबंधक जेएन. ठाकुर ने खिलाडियों को बधाई दी तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।