RINL के 3 में से 2 ब्लास्ट फर्नेस का प्रोडक्शन ठप, SAIL चेयरमैन से मांग, बंदरगाह के स्टॉक से आयरन ओर करें डायवर्ट

  • Vizag Steel Plant की स्थिरता और अस्तित्व व 3 ब्लास्ट फर्नेस के संचालन के लिए आपातकालीन आधार पर विजाग बंदरगाह और गंगावरम बंदरगाह में उपलब्ध लौह अयस्क स्टॉक को डायवर्ट किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। विशाखापट्‌टनम स्टील प्लांट (Visakhapatnam Steel Plant) को बचाने के लिए हर स्तर पर आंदोलन किया जा रह है। सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई जा रही है। इसी बीच मान्यता प्राप्त यूनियन एटक के जनरल सेक्रेटरी डी. आदिनारायण ने सेल इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा और सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) तक आयरन ओर की उठाई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Boakro Stee Plant के कर्मचारियों ने SAIL मैनेजमेंट और NJCS का फूंका पुतला

बोकारो एटक के जनरल सेक्रेटरी रामाश्रय प्रसाद के सेल चेयरमैन से मिलने से पहुंचे डी. आदिनारायण ने आरआइएनएल (RINL) को बचाने के लिए लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।

 ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव ने कहा-देश में चल रहा ED का अंधा कानून

आदिनारायण का कहना है कि इस विषय को कई मौकों पर मंत्रालय के ध्यान में लाया गया है और ट्रेड यूनियनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के संसद सदस्यों द्वारा कई अभ्यावेदन दिए गए हैं कि एनएमडीसी (NMDC) आरआईएनएल (Rashtriya Ispat Nigam Limited) को पर्याप्त मात्रा में लौह अयस्क की आपूर्ति नहीं कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ सरकार Bhilai Steel Plant से वापस लेगी खाली जमीन, मालिकाना हक की कोशिश

और मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने और एनएमडीसी (NMDC) को आरआईएनआई (RINL) के रूप में पर्याप्त मात्रा में लौह अयस्क की आपूर्ति करने की सलाह देने का अनुरोध किया।

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Production Productivity Meeting 2023 LIVE: बैठक से पहले भड़के NJCS नेता, 5 मांगों पर पहले चर्चा, वरना हंगामा

लौह अयस्क (Iron Ore) की कमी के कारण 3 के बजाय केवल 2 ब्लास्ट फर्नेस का संचालन किया जा सका। प्रतिबद्धता के अनुसार, एनएमडीसी को प्रतिदिन 6 से 7 रेक लौह अयस्क (Iron Ore) की आपूर्ति करनी है। जबकि एनएमडीसी अलग-अलग कारणों से 2 महीने से प्रतिबद्ध मात्रा की आपूर्ति नहीं कर रहा है।

 ये खबर भी पढ़ें :  कोहका साकेत नगर कॉलोनी की बदलेगी तस्वीर, 25 लाख स्वीकृत

किरंदुल-विशाखापत्तनम रेलवे लाइन (Kirandul-Visakhapatnam Railway Line) में व्यवधान के कारण पिछले 10 दिनों से स्थिति खराब हो गई है और लौह अयस्क की आपूर्ति में देरी और कम आपूर्ति के कारण आरआईएनएल को केवल 1 ब्लास्ट फर्नेस संचालित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है और स्थिति चिंताजनक हो गई है।
यही स्थिति रही तो स्टील का उत्पादन ठप हो जाएगा। इन घटनाक्रमों से इस उद्योग पर निर्भर कर्मचारी और 30 लाख लोग दहशत में हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28 हजार से ज्यादा नहीं मिलेगा बोनस, BSP, सेलम, DSP, ASP, राजहरा, RSP में धरना-प्रदर्शन शुरू

इन परिस्थितियों में मंत्रालय से एनएमडीसी और सेल (SAIL) को सलाह देने का अनुरोध किया गया है। आंध्र प्रदेश के एकमात्र Vizag Steel Plant की स्थिरता और अस्तित्व के लिए 3 ब्लास्ट फर्नेस के संचालन के लिए आपातकालीन आधार पर विजाग बंदरगाह और गंगावरम बंदरगाह में उपलब्ध अपने लौह अयस्क स्टॉक को डायवर्ट करें।

 ये खबर भी पढ़ें :  Digital Library Khursipar: 10 लाख ई बुक, फ्री में कीजिए UPSC, CG PSC, रेलवे, बैंक, SSC की तैयारी

यह भी सुझाव दिया गया है कि, आरआईएनएल प्रबंधन (RINL Management) को इस संकट से उबरने के लिए अस्थायी आधार पर उन व्यापारियों से लौह अयस्क खरीदने की सलाह दी जा सकती है जिनके स्टॉक विजाग बंदरगाहों पर उपलब्ध हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Production-Productivity Meeting के बाद पहला आधिकारिक बयान, SAIL का Danger Game