शाम 6:30 बजे यूनियन कार्यालय में एचएसईयू (सीटू) श्रमिक विरोधी बायोमेट्रिक और आरएफआईडी को पूरी तरह से खारिज क्यों कर रहा है, इस विषय पर एक सभा की जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। एक बार फिर सेल की यूनिट दुर्गापुर स्टील प्लांट धधकने जा रही है। कर्मचारी आक्रामक रूप अपनाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों का गुस्सा 39 माह के बकाया एरियर का भुगतान न होने को लेकर है। दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कर्मचारियों को एकजुट किया जा रहा है ताकि विरोध-प्रदर्शन की आवाज को तेज किया जा सके।
2 जून को ईडी वर्क्स कार्यालय का घेराव किया जाएगा। एचएसईयू (डीएसपी) सीटू (CITU) के संयोजक सीमांतो चटर्जी का कहना है कि सभी जानते ही हैं कि इस्पात प्रबंधन के टाल-मटोल के कारण लंबे समय से कर्मचारियों का 39 महीने का बकाया एरियर समेत अन्य बकाया है। ठेका कर्मियों का वेतन समझौता अभी तक निष्पादित नहीं किया गया है।
इसके अलावा, अधिकारी एकतरफा रूप से श्रमिक विरोधी आरएफआईडी और बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके विरोध में शुक्रवार सुबह 9:45 बजे ED (Works) कार्यालय के निकट प्रदर्शन रैली आयोजित की गई है।
इसी कड़ी में शाम 6:30 बजे यूनियन कार्यालय में एचएसईयू (सीटू) श्रमिक विरोधी बायोमेट्रिक और आरएफआईडी को पूरी तरह से खारिज क्यों कर रहा है, इस विषय पर एक सभा की जाएगी। कर्मचारियों के सवालों का जवाब दिया जाएगा। यूनियन अपनी सोच को स्पष्ट करेगी। साथ ही आगे होने वाले आंदोलन की रूपरेखा पर भी चर्चा की जाएगी। यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहें।
दूसरी ओर एचएमएस के केंद्रीय नेता महाराष्ट्र के लोनावाला में 3 व 4 जून को जुट रहे हैं। जनरल काउंसिल की मीटिंग में सेल कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सेल कारपोरेट आफिस पर होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तय की जाएगी। बता दें कि बोनस को लेकर भी दुर्गापुर स्टील प्लांट में सबसे पहले विरोध-प्रदशर्न को तेज किया गया था। बड़े पैमाने पर हंगामा किया गया था, जिससे प्रबंधन पर दबाव बनाया जा सका था।