Suchnaji

Boakro Steel Plant के सभी CGM दफ्तर पर होगा प्रदर्शन, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल

Boakro Steel Plant के सभी CGM दफ्तर पर होगा प्रदर्शन, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल
  • क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की पदाधिकारियों ने बोकारो प्रबंधन को चेतावनी दी है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र के ऑक्सीजन प्लांट कैंटीन में धमन भट्ठी के ठेका मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।

AD DESCRIPTION

मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि कि Bokaro Steel Plant प्रबंधन को हर हाल में सम्मानजनक वेज रिवीजन करना होगा। एडब्लूए को भी वेज का भाग मानते हुए पीएफ के दायरे में लाया जाए। कम-से-कम पन्द्रह लाख रुपए का ग्रुप इंश्योरेंस करना होगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें  EPS 95 Higher Pension: ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख, दोबारा मौका शायद न मिले…

सेल के अन्य ईकाइयों की तरह ठेका मजदूरों को भी ग्रेच्युटी देना होगा। नियमित कर्मचारियों की तरह ठेका मजदूरों को भी रात्रि भत्ता दिया जाए। प्रबंधन अगर इन सारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो जुलाई 04 तारीख को कोक-ओवन में मीटिंग के बाद यूनियन सभी मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।

ये खबर भी पढ़ें  SAIL वेज एग्रीमेंट, NJCS पर प्रबंधन को पहले घेरेंगे, समय मिला तो ट्रांसफर पर होगी बात

इसके बाद रण का आगाज करते हुए अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। अगर फिर भी प्रबंधन शोषण से बाज नहीं आयी तो पूरे संयंत्र के ठेका मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

मजदूर अब जागृत हो चुके हैं और शोषण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई को कृतसंकल्पित हैं। मीटिंग को राजेंद्र सिंह के अलावा शशिभूषण, मो.इरफान, मनोज ठाकुर, अरुण कुमार, अम्बेडकर, विनय कुमार, वासुदेव कुम्भकार आदि ने सम्बोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें  BSP SC-ST एसोसिएशन में बगावत, चेयरमैन के खिलाफ खुला मोर्चा, गंभीर आरोपों पर ये बोले सुनील रामटेके