QCFI राष्ट्रीय क्वालिटी कॉन्सेप्ट सम्मेलन 2025 का मेगा इवेंट नोएडा में, 700 उद्योग से 12,000 प्रतिभागी

  • भिलाई चैप्टर का महत्वपूर्ण योगदान।
  • प्रदेश के उद्योग देंगे अपनी भागीदारी।
  • 1982 में स्थापित QCFI आज एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका।
  • क्वालिटी सर्कल, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट, आधुनिक सुधार पद्धतियों का प्रसार।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा आयोजित 39वाँ राष्ट्रीय क्वालिटी कॉन्सेप्ट सम्मेलन (NCQC–2025) 20 से 22 दिसंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है“आत्मनिर्भर विकसित भारत है।”

मेगा आयोजन आंकड़ों की दृष्टि में

क्यूसीएफआई के ईडी डीके श्रीवास्तव ने एनसीक्यूसी-2025 के मेगा आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि गुणवत्ता के इस शिखर सम्मेलन में देशभर के लगभग 700 उद्योगों एवं संस्थानों के 12,000 से अधिक प्रतिभागी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। लगभग 75 हाल में पैरेलल सेशन में केस स्टडी की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस मेगा सम्मेलन में भारतीय उद्योगों में किए जाने वाले गुणात्मक सुधार के साथ ही नवीनतम प्रणालियों की प्रस्तुति की जाएगी। यह आयोजन क्यूसीएफआई के ईडी डीके श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व मे आयोजित किया जा रहा है। विदित हो की श्री डी के श्रीवास्तव भारत के गुणवत्ता मुहिम के शिखर पुरुष के रूप में जाने जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: प्रतिबंधित एरिया में चोर बेखौफ, CISF निगरानी नाकाम, दो वाहन चोरी, FIR

सम्मेलन में भिलाई का योगदान

इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के भिलाई चैप्टर को हाल मैनेजमेंट, प्रेजेंटेशन मैनेजमेंट, फूड मैनेजमेंट तथा स्टेज मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस महा आयोजन को सफल बनाने हेतु इन जिम्मेदारियां का निर्वहन भिलाई चैप्टर के सचिव एवं क्यूसीएफआई के वाइस प्रेसिडेंट जीपी सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मैनेजमेंट टीमों के लीडर्स के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें शामिल है भिलाई चैप्टर के कोषाध्यक्ष वीके चौधरी, संयुक्त सचिव सुनील त्रिवेदी, पीआरओ सत्यवान नायक।

ये खबर भी पढ़ें: प्रबंधन की कथनी और करनी में अंतर: हादसे, चोरी, एरियर, रिटेंशन पर कुछ भी पूछो,बीएसपी का एक ही जवाब-पता नहीं…

प्रदेश के संस्थानों की भागीदारी

सम्मेलन का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 22 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा। क्वालिटी के इस महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ की कई प्रमुख इकाइयां भाग ले रही हैं जिसमें सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, जायसवाल निको, जिंदल स्टील, जिंदल पावर, शारडा एनर्जी एंड मिनिरल्स, एनएमडीसी स्टील-नगरनार, भिलाई रिफ्रैक्ट्री प्लांट, गोदावरी पावर एंड इस्पात, जेके लक्ष्मी सीमेंट, एमएसपी स्टील, बाल्को कोरबा आदि संस्थानों के इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल व क्वालिटी सर्किल एवं 5 एस की टीमें अपने अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: INTUC चुनाव 4 जनवरी को: संजीवा रेड्डी ही रहेंगे अध्यक्ष, महासचिव संग 61 पदों पर चुनाव, वंश बहादुर-संजय साहू मैदान में

गुणवत्ता नेतृत्व की समृद्ध धरोहर

उल्लेखनीय है कि 1982 में स्थापित QCFI आज एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है, जो क्वालिटी सर्कल, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट और आधुनिक सुधार पद्धतियों का व्यापक प्रसार कर रहा है। आज इसके 35 सक्रिय चैप्टर्स कार्यरत हैं। QCFI, 14 देशों की अंतरराष्ट्रीय समिति में भारत का प्रतिनिधित्व करता है और अब तक भारत में चार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: BHILAI STEEL PLANT: रिटेंशन, निजीकरण पर विधायक देवेंद्र यादव ने पत्र लिखकर ट्रेड यूनियन, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से मांगा समर्थन