- रेल परिवहन में बढोतरी होगी एवं रायपुर रेल मंडल को रेल राजस्व की प्राप्ति होगी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में शुक्रवार को नवा रायपुर में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का नया गति शक्ति रेल मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी
भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा गति-शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) नीति का उद्देश्य रेल कार्गो को संभालने के लिए अतिरिक्त टर्मिनलों के विकास में उद्योग से निवेश को बढ़ावा देना है। ये टर्मिनल रेल द्वारा परिवहन के लिए माल वस्तुओं की हैंडलिंग को आसान बनाएंगे तथा सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए उन्नत सुविधाएं प्रदान करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली
नवा रायपुर से गति शक्ति रेल मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से निर्मित किया गया है।
नवा रायपुर में गति शक्ति रेल मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल खुलने से हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पेट्रोलियम वैगन के रैक की आवक जावक हैंडलिंग की जाएगी, जिससे रेल परिवहन में बढोतरी होगी एवं रायपुर रेल मंडल को रेल राजस्व की प्राप्ति होगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनीष अग्रवाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह सहित रायपुर रेल मंडल के संबंधित अधिकारी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन के सीनियर मैनेजर अमित कुमार, डीजीएम एम. श्रीनिवास राव उपस्थित रहे।