Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

  • 8 सितंबर को 9 बजे से 9 सितंबर 9 बजे तक अर्थात 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ट्रेनों पर फिर ब्रेक लगने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्यों के कारण इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।  इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : श्रमिक परिवारों के लिए सहारा बनी 20 हजार रुपए की मिनीमाता महतारी जतन योजना

रेलवे प्रशासन (railway administration) द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी (Kumhari) और भिलाई (Bhilai) के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग (Automatic Signaling) और अन्य अपग्रेडेशन कार्य (Up-gradation work) 8 सितंबर को 9 बजे से 9 सितंबर 9 बजे तक अर्थात 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में

रद्द होने वाली ट्रेन

-8 सितम्बर  को रायपुर  से चलने वाली 08267 रायपुर-इतवारी  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

-9 सितम्बर  को इतवारी  से चलने वाली 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर  को रायपुर  से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर को दुर्ग  से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं सुधरी तो ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना

-8 सितम्बर  को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर  को डोंगरगढ़  से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर रायपुर  से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर को दुर्ग  से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों की जान जोखिम में, कोई ज़रा इस सड़क पर दे ध्यान

गंतव्य से पहले समाप्त/शुरू होने वाली गाड़ियां

-8 सितम्बर को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग  से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : सियासी पार्टी नहीं, यूनियन कर सकती है कर्मियों का भला, प्रबंधन साध रहा राजनीतिक नेताओं को

-8 सितम्बर  को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

-8 सितम्बर  को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Durg जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में तैयार, 10 लाख ई-बुक से कीजिएगा UPSC, CG PSC, रेलवे, BANK,SSC की तैयारी