
- हादसे में करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गई।
- भीषण रूप से झुलसे लोगों की फोटो तेजी से वायरल।
- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे।
- सत्ता पक्ष और विपक्ष हादसे पर दुख व्यक्त कर रहा है।
सूचनाजी न्यूज, जयपुर। राजस्थान में भीषण अग्निकांड हुआ है। हादसे में 8 लोगों की मौत और 41 लोग झुलस गए हैं। भीषण हादसे से हर तरफ कोहराम मचा हुआ है। अफरातफरी का माहौल है।
राजस्थान के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना हुई। हादसे की खबर लगते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचे। जयपुर के अजमेर रोड़ पर भांकरोटा के पास केमिकल टैंकर फटने से भीषण हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि करीब 300 मीटर दूर तक जो जहां था, वहीं जल गया। 10 किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। लोग दहल उठे। हादसे में करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गई। वहीं, यह भी चर्चा है कि हादसे में करीब 150 लोग झुलसे हैं। इसकी आधारिक पुष्टि नहीं की गई है।
19 ट्रक, 2 यात्री बस, 2 गैस टैंकर, 3 कार, दो पिकअप समेत अन्य वाहन शामिल। SMS अस्पताल समेत अन्य हॉस्पिटल में घायलों का उपचार चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी
सुबह 6 बजे के करीब अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हुई। गैस टैंकर से गाड़ियां टकराई। गैस रिसाव के कारण आस पास की करीब 40 गाड़ियां जल गई।
ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका
प्रधानमंत्री ने दुख जताया, अनुग्रह राशि की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। मोदी ने दुर्घटना के जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया। “राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु से बहुत दुःखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली
स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे