- सीआरएम 1-2 में राजेंद्र कुमार यादव कार्यरत थे।
- 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होन वाले थे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के एक कर्मचारी की मौत न सबको सदमे में डाल दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 31 दिसंबर को रिटायरमेंट का समारोह होना था। घर में खुशियां आने वाली थी। लेकिन, मौत की खबर आई और अंतिम संस्कार किया।
सीआरएम 1-2 में राजेंद्र कुमार यादव कार्यरत थे। 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति थी। कार्य के दौरान ही वह गिर पड़े, जिसके कारण उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए प्लांट मेडिकल में लाया गया, जहां की डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।
यूनियन नेताओं ने सक्रियता दिखाई और प्लांट मेडिकल परिसर में उनके पार्थिक शरीर को रोक लिया था। प्रबंधक से बात कर उनके आश्रित को नियोजन पत्र दिलाया। स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद यादव का पार्थिक शरीर BGH के मरच्यूरी में रखा गया था।
बीएसएल प्रबंधन की ओर से मृत राजेन्द्र कुमार यादव की पत्नी अनिता देवी को अनुकुंपा नियुक्ति का पत्र दिया गया है। बीएसएल के पत्र में उल्लेख किया गया है कि 16.12.2025 को बोकारो इस्पात संयंत्र में बीमार होने तत्पश्चात मृत्यु हो जाने पर गहरी संवेदना है।
स्व. राजेन्द्र कुमार यादव के निधन से हमने अपने परिवार का एक समर्पित एवं निष्ठावान सदस्य खो दिया है। कंपनी के प्रति उन्होंने जो समर्पित सेवाएँ दी हैं, मुझे तथा बोकारो इस्पात परिवार को उसकी याद बराबर बनी रहेगी।
आपके पति के सभी रकमों का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में कंपनी अपनी कर्मचारी परिवार हितकारी योजना के तहत आपको आपके पति की स्वाभाविक सेवानिवृत्ति की तिथि तक, उनको प्राप्त अंतिम बेसिक एवं डीए के बराबर की राशि हर महीने उपलब्ध करा सकती है।
इसके लिए आपको अपने पति की भविष्य निधि तथा उपदान के बराबर की राशि कंपनी में जमा करनी होगी, जो कि उनकी स्वाभाविक सेवानिवृत्ति की तिथि के बाद आपको लौटा दी जाएगी।
यदि आप किसी कारणवश उपरोक्त सुविधा लेने की इच्छुक नहीं हैं तो आपको या आपके द्वारा मनोनीत, आपके पति के आश्रितों में से किसी एक को, नियमानुसार 15 दिनों के अन्दर कंपनी में स्थायी नौकरी दे दी जाएगी। आप अपनी सुविधानुसार उपरोक्त दो में से किसी एक विकल्प का चयन कर अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी के पास 15 दिनों के अन्दर आवेदन दें, ताकि आगे की कार्रवाई शीघ्र की जा सके।
















