- प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया।
- नागरिकों को डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा व वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव संबंधी दी गयी जानकारी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India) द्वारा पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 मार्च 2025 को भिलाई में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक आरबीआई मोहन रावत, उपमहाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा भरत कुमार चावड़ा, सहायक महाप्रबंधक एसबीआई (सीपीपीसी) सरोज कुमार सिंह और बैंकों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक न करें पार, वरना जेल या 1000 जुर्माना अबकी बार
इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक दीपेश तिवारी और प्रबंधक दिग्विजय राउत ने प्रतिभागियों हेतु आधारभूत बैंकिंग, फ्रॉड से बचाव, डिजिटल साइबर हायजीन शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी पर सत्र लिया। प्रतिभागियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया।