संयंत्र के शीर्ष अधिकारी ने दोनों विभागों के टीमों को बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर राड मिल ने 9 मार्च को 1710 नग बिल्लेट रोल कर 1633 टन 10 एमएम टीएमटी वायर राड का उत्पादन कर 10 सितम्बर 2021 को 1611 नग बिल्लेट रोल कर 1530 टन उत्पादन का पिछला दैनिक रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। वहीं, 10 मार्च को संयंत्र के एलडीसीपी विभाग ने 2420 टन लाइम और केलसाइंड डोलो का उत्पादन कर 5 फरवरी 2023 के 2396 टन का दैनिक रिकॉर्ड को तोड़ा। संयंत्र के शीर्ष अधिकारी ने दोनों विभागों के टीमों को बधाई दी।
इधर-दूरसंचार विभाग में महिला कार्मिक सम्मानित
भिलाई इस्पात संयंत्र के दूरसंचार विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया। दूरसंचार विभाग के विभिन्न सेक्शन में कार्यरत महिलाएं, दूरसंचार कार्यालय से आशा चौरसिया, लैब से सुनंदा कश्यप, स्टोर्स से सुरेखा बोरकर, लैब और प्लानिंग अनुभाग के वरिष्ट प्रबंधक लाली वेणुगोपाल को विभाग प्रमुख द्वारा महिला दिवस कि बधाई दी गई और टोकन गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों की विदाई, साथ ले गए मोटी रकम का चेक और मिठाई
अपने संबोधन में विभाग प्रमुख द्वारा सभी क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ने के लिए महिलाओं को सराहा और कहा कि विभाग में कार्यरत महिलायें विभाग द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा रही हैं। उन्होंने आने वाले समय में सभी से अपने तकनीकी ज्ञान और अपने कार्यक्षेत्र के दायरे को बढ़ाने की भी अपील की।