Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम
  • विस्तृत जानकरी हेतु सर्कुलर को बोकारो स्टील प्लांट के इंट्रानेट पर अपलोड करा दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कार्मिकों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा वर्ष 2024-25 (Group Accident Insurance Year 2024-25) के बीमा व्याप्ति के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाई गयी थी, जिसमें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Reliance General Insurance Company Limited) का दर सबसे कम होने से बीमा पॉलिसी के लिए करार किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: कोयला से CNG प्लांट बनाने Coal India-GAIL में एमओयू साइन, विदेशी निर्भरता होगी कम

प्रत्येक कर्मचारी के लिए वार्षिक बीमा प्रीमियम रुपए 2390 (दो हजार तीन सौ नब्बे रूपये मात्र) है। इस संबंध में दिनांक 27 जुलाई 2024 को ही समिति द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

बीमा अवधि के बीच कम्पनी में नियुक्त नए कर्मचारियों एवं अन्य इस्पात संयंत्र से स्थानान्तरित कर्मचारियों से यथानुपात प्रीमियम राशि की कटौती के बाद वे सामूहिक दुर्घटना बीमा की सदस्यता के पात्र होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बजट की घोषणा पर अमल: रोजगार योजना पर मंत्री बोले-2 करोड़ नौकरियों पर फोकस

बोकारो इस्पात संयंत्र सहित बीएसएल के अधीन माइंस एवं कोलयरीज में कार्यरत (ऑन रोल) कर्मचारी एवं अधिकारी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जिन कर्मचारियों द्वारा गत वर्षों/अवधियों में इस योजना से ऑप्ट आउट का आवेदन दिया गया था, वह आवेदन इस वर्ष के योजना के लिये मान्य नहीं होगा।

यदि कोई कर्मचारी/सदस्य (Employee / Member) इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है, तो 10 अगस्त 2024 तक आवेदन समिति द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार दे सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: औद्योगिक श्रमिकों के लिए Consumer Price Index और मुद्रास्फीति का आया आंकड़ा

अगर किसी कर्मचारी का दुर्घटना से स्थाई पूर्ण अपंगता होती है,तो दुर्घटना की सूचना दुर्घटना उपरांत बीजीएच या सरकारी अस्पताल (BGH or Government Hospital) द्वारा चिकित्सा अशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 25 दिनों के अंदर तथा किसी कर्मचारी की दुर्घटना से मृत्यु होने के 25 दिनों के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्रसारित करवाने के पश्चात विभागीय डाक या ईमेल द्वारा दिया जा सकता है। विस्तृत जानकरी हेतु सर्कुलर को बोकारो स्टील प्लांट के इंट्रानेट पर अपलोड करा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कोविड 19 से मृत व्यक्ति के घर वालों को मिलेगा पैसा, सरकार ने जारी किया 1 करोड़ 7 लाख, ये है जिलेवार आंकड़ा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117