गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

Republic Day 2025: Assembly Speaker Dr. Raman Singh will hoist the flag at Bhilai Battalion, BSP DIC at Jayanti Stadium
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा डेमो एवं डॉग शो। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, जयंती स्टेडियम में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग-भिलाई। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के भिलाई स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्रथम बटालियन में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य समारोह में प्रातः 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। वहीं, गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को है। सुबह 9.00 बजे प्रथम बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई दुर्ग में रिहर्सल होगी। जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को उक्त रिहर्सल में अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश

बीएसपी जयंती स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस का होगा आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसके तहत 26 जनवरी, 2025 को जयंती स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रातः 9 बजे बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के परेड की सलामी लेंगे और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना

इसके अतिरिक्त प्रातः 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स), संयंत्र के इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), रिफ्रेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) द्वारा, एल एंड डी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा, सीईजेड कॉम्प्लेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान) द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल और आरसीएल में सुरक्षा सप्ताह, हादसों से बचने का मंत्र

इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों में विभागप्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। साथ ही इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। संयंत्र के सभी खदानों में संबंधित खदान प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: 150 से अधिक स्टॉल, 900 व्यापारिक संस्था का जमावड़ा 16 से 19 तक, डॉ. विवेक बिंद्रा देंगे बिजनेस आइडिया

संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण भिलाई महिला समाज द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जयंती स्टेडियम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनसीसी, गाईड द्वारा मार्च पास्ट एवं अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा।

साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा डेमो एवं डॉग शो तथा शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता