उत्कृष्ट योगदान देने वाले BSP के सेवानिवृत्त अधिकारी OA से सम्मानित, जानिए नाम

  • सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने मई में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन सिविक सेंटर किया। इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर सहित महासचिव परविंदर सिंह, उपाध्यक्ष द्वय जी पी सोनी, निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस वेणुगोपाल देवांगन, सचिव द्वय रेमी थॉमस व अखिलेश मिश्रा उपस्थित थे।

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान-बंछोर

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान। आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है।

इन उपलब्धियों में शामिल है- सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना, सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम।

इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं। ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं।

पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।

जानिए किसका-किसा हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में निम्न सेवानिवृत्त अधिकारी सम्मिलित थे। जीएम (कास्ट कंट्रोल) के ललिता, जीएम, (डी सी) स्वपन चक्रवर्ती, ज्वाइंट डायरेक्टर (मेडिकल) डॉ सुमंत मिश्रा, डीजीएम (फाइनेंस) रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डीजीएम (फाइनेंस) शरत चंद्र मिश्रा, डीजीएम (राजहरा) दिनेश कुमार सलाम, एजीएम (नंदिनी) सुबोध कुमार पाण्डेय, एजीएम (टीएसडी) प्रदीप कुमार मिश्रा, एजीएम (सीओसीसीडी) रमाकांत प्रधान, सीनियर मैनेजर (आरईडी) भीम सिंह, सीनियर मैनेजर (आरएसएम) टी एस मनोज, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी) कुलदीप जैन, सीनियर मैनेजर (पीबीएस) के प्रेमकुमार, सीनियर मैनेजर (नंदिनी) श्री राम दुलारे, सीनियर मैनेजर (ईडी वर्क्स) शेख इलियास अहमद, मैनेजर (मेडिकल) टी कलईचेलवन, मैनेजर (पी मिल) भरत कुमार साव, मैनेजर (डबलूआरएम) ए वी दयाशंकर, मैनेजर (एफएंडएसएस) राजेश्वर वैष्णव।

ओए महासचिव परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक एवं ओए सचिव रेमी थॉमस ने किया। कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि गगन गोयल, डॉ. एन.के. जैन, जी प्रदीप मेनन, एस.के. तिवारी, जे पी शर्मा, विजय सिंह पवार, शैलेन्द्र ढोके, पी.सी. राउल, सौभाग्य रंजन साहू सहित डॉ. लता देवांगन, शबनम श्वेता, विनीता वर्मा, कोमल मेहरा, सुष्मिता पाटला, बी उषावल्ली तथा एक्स ओए से जे बी पाटिल एवं बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।