Suchnaji

चौक-चौराहे पर दे रहे सड़क सुरक्षा का मंत्र, लाल बत्ती पर ही रुकना, दारू पीकर मत लुढकना

चौक-चौराहे पर दे रहे सड़क सुरक्षा का मंत्र, लाल बत्ती पर ही रुकना, दारू पीकर मत लुढकना
  • जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर सुरक्षा का मंत्र दिया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों की संस्था जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस और आम्बेडकर जयंती पर खास इवेंट, आप भी आइए

जिला पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन, टीआई की टीम के सहयोग से जन-आक्रोश संस्था भिलाई-दुर्ग द्वारा मालवीय नगर चौक में वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। गति नियंत्रण, हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना, लाल बत्ती पर रुकना, नशा करके वाहन ना चलाना, जब जरूरत हो तभी हार्न  बजाने का निवेदन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP News: भिलाई ज्ञानोदय छात्रावास का अब राजहरा छात्रावास में विलय, सबकुछ फ्री

इस अभियान मे जन-आक्रोश भिलाई-दुर्ग के राजेन्द्र जोशी, बिमल थपलियाल, राजेश  धारकर, अजय डांगे, अतुल नागले, विजय होता, प्रकाश गावंडे, विवेक खटी, विजय देशपांडे, आर. राजू, नरेंद्र कुमार गौर, आरके. चक्रवर्ती, अनुज  नारद, बलबीर सहगल, दुबे जी, आरके Chadrker इत्यादि ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी सेक्टर 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद, बच्चे अब पढ़ेंगे यहां, प्रबंधन पर गंभीर आरोप