SAIL Bonus: BAKS की पुकार, बदलो बोनस फॉर्मूला अबकी बार, BSL कर्मचारियों का सड़क पर दिखेगा गुस्सा

SAIL Bonus BAKS Demands Bonus Formula be Changed, BSL Employees will Show their Anger on Saturday
  • बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने कहा-आँकड़े ही सेल कर्मियों के मेहनत को बयाँ कर रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारी सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के अभियान को बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने इंटक के बैनर तले कामकाज ठप किया। अब शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकालेंगे।

एसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को बीएसएल कर्मचारी अपने आक्रोश का प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए बीएकेएस टीम लगातार सभी विभागो का दौरा किया गया। जहाँ कर्मचारियों का पुरजोर समर्थन मिलने का दावा किया गया। 13 सितंबर यानी शनिवार की शाम 5 बजे मजदूर मैदान सेक्टर 4 से आक्रोश रैली शुरू होगी। टैंक गार्डेन तक पदयात्रा का कार्यक्रम है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग से पहले मैनेजमेंट फॉर्मूला करे सार्वजनिक, बताए फंड, बोनस की तरह खाते में डालें बकाया एरियर

Vansh Bahadur

बीएकेएस की मांग

प्रोडक्शन अधारित, प्रोडक्शन रिलेटेड पे फॉर्मूला बनाया जाए, जिसके तहत प्रति टन 300-500 रुपए का प्रावधान हो। इससे कर्मचारियों को सम्मानजनक बोनस मिल सकेगा।

प्रोडक्शन तथा लाभ का आँकड़ा (2024-25) PBT- 3009cr
क्रुड स्टील — 19.2 मिलियन टन
सैलेबल स्टील —17.9 मिलियन टन
लेबर प्रोडक्टिविटी — 615 टन क्रूड स्टील/कर्मचारी /वर्ष
गैर कार्यपालक कर्मचारियों की संख्या (1 सितम्बर तक):41178

ये खबर भी पढ़ें: Visakhapatnam Steel Plant को बचाने सड़क का संघर्ष तेज करेगा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 3 प्रस्ताव पारित

यूनियन का कहना है कि उपरोक्त आँकड़े ही सेल कर्मियों के मेहनत को बयाँ कर रहे हैं। एक तरफ सेल चेयरमैन, निदेशक कार्मिक, निदेशक प्रभारी, अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारीगण कर पूर्व लाभ का 5% पीआरपी लेते हैं। उस समय कंपनी के हितो की चिंता किसी को नहीं होती है, लेकिन कर्मियो को बोनस देने के लिए जलेबी जैसा टेढ़ा फॉर्मूला बनाया जाता है, ताकि 25-30000 रुपये मे ही निपटा दिया जाए।

हमें हमारा हक चाहिए

हम कर्मचारियों के दम पर प्लांट चल रहा है, जिसका उदाहरण रविवार तथा राष्ट्रीय छुट्टियों के दिन का उत्पादन है। उस दिन सेल चेयरमैन से लेकर सभी अधिकारी छुट्टी में रहते हैं। हम 19.2 मिलियन टन उत्पादन करने वाले फौलादी सेल कर्मी हैं। हमें हमारा हक चाहिए।
हरिओम-अध्यक्ष, बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BMS की कमेटी भंग, लगे गंभीर आरोप, तदर्थ समिति 3 माह में कराएगी चुनाव