Suchnaji

सेल बोनस बैठक बेनतीजा समाप्त, प्रबंधन 26 हजार, एनजेसीएस 52 हजार पर अड़ा रहा, हड़ताल तय

सेल बोनस बैठक बेनतीजा समाप्त, प्रबंधन 26 हजार, एनजेसीएस 52 हजार पर अड़ा रहा, हड़ताल तय

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सेल एनजेसीएस मीटिंग बेनतीजा खत्म हो गई है। सेल प्रबंधन की तरफ से 26 हजार रुपए का प्रस्ताव दिया गया है, जबकि यूनियन की तरफ से 52 हजार रुपए की मांग की गई है। दोनों पक्षों के बीच राशि के अंतर को लेकर तकरार होता रहा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: लीज नवीनीकरण पर बीएसपी-दुकानदारों में फिर ठनी, हाईकोर्ट और ताजा विवाद पर 29 को बैठक

प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि फॉर्मूला के आसपास ही रहेंगे। इससे ज्यादा पैसा देने की स्थिति नहीं है। सभी यूनियनों की तरफ से सीटू के ललित मोहन मिश्र को आगे किया गया। उनके मुंह से ही फाइनल जवाब प्रबंधन को दिलवाया गया।
इस बीच इंटक बोकारो के बीएन चौबे ने कहा-हम किसी से डरते नहीं हैं। कोशिश करते हैं कि सबको साथ लेकर चलें।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन और 11 महीने के बकाया भत्ते पर BSP के पूर्व अधिकारियों की बड़ी बैठक 1 अक्टूबर को

इसलिए हम टूटने वाले नहीं हैं। और आपको मौका नहीं देंगे कि आप तोड़ें। एचएमएस के राजेंद्र सिंह ने प्रबंधन पर दबाव बनाया कि 52 हजार रुपए पर सहमति बन जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। शाम 5.23 बजे सभी यूनियनों की तरफ से दो-टूक बोल दिया गया कि अब मीटिंग का कोई फैसला नहीं है। इसलिए यहां बैठने से कोई मतलब नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू, भिलाई, रायगढ़ के 100 बिस्तर अस्पतालों में बढ़ेगी सुविधाएं

राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि 2 अक्टूबर को दिल्ली इंटक कार्यालय में सभी यूनियनों की बैठक होगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्लांट के नेताओं को भी जोड़ा जाएगा। इस बैठक में तय होगा कि हड़ताल की घोषणा कब की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजनांदगांव के प्रवास पर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117