Suchnaji

SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून

SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून
  • रक्तदान शिविर मे बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उद्घाटन एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह ने किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कार्मिकों ने बड़ा दिल और हौसला दिखाया है। मरीजों की मदद के लिए रक्तदान किया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Positive News: Chhattisgarh में नक्सलियों का बताइए पता, लें जाइए 5 लाख रुपए और मिलेगी Police की नौकरी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

एचएमएस से संबद्ध जनसेवक क्रान्तिकारी संघ के द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसका उद्देश्य थैलेसीमिया के मरीज को रक्त मुहैया कराना, रक्त की कमी से लोगों की जान न जाए, इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक पर नेताओं को सस्पेंड, ट्रांसफर की धमकी, श्रमायुक्त को भेजा रिमाइंडर, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

रक्तदान शिविर मे बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में  बीजीएच के एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि रक्त दान करने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन एकजुट, चार्ज हैंडओवर और गठित हुई मेडिकल इंश्योरेंस कमेटी

और कहा कि 18 साल से 60 साल तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है।

बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) से सम्बद्ध समाजसेवी संगठन क्रान्तिकारी जनसेवक संघ द्वारा रक्तदान शिविर अध्यक्ष हरिनारायण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर श्रवण कुमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

शिविर के बारे में राजेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा वर्षों से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट के फायर सर्विस डिपार्टमेंट को 10 नए फायर टेंडर की सौगात

18 से 60 वर्ष की आयु के लोगों से अपील

रक्तदान को सर्वोत्तम दान माना गया है। पहले रक्तदान के संबंध में कई प्रकार की भ्रान्तियां लोगों के मन में थी। मगर आज के शिक्षित और जागरूक नौजवानों ने ऐसे भ्रान्तियों से समाज को मुक्त कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान

रक्तदान दाता एवं ग्रहणकर्ता दोनों के स्वास्थ के लिए लाभदायक है। हम रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी जनरक्षक योद्धाओं को हृदय से बधाई देते हैं और समाज के सभी 18 से 60 वर्ष की आयु के लोगों से अपील करते हैं कि रक्तदान से घबरायें नहीं,रक्तदान हीं महादान है।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 पेंशनर्स को भाजपा के घोषणा पत्र से बड़ा झटका, पेंशनभोगियों की प्लानिंग उजागर

रक्तदान करने वालों में इनका नाम भी

रक्तदान शिविर में रूनझुन सिंह, गजान्नद जी,कमलेश कुमार सिंह, सुशील कुमार, लोकेश कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, पप्पु शर्मा,हरिनारायण सिंह,विनोद बिहारी गुप्ता,रामपुकार सहित दर्जनों रक्त वीरों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार, काउंसलर कविता कुमार (झारखण्ड सरकार) एवं रक्त केन्द्र के सहकर्मी  सिस्टर रंजीता एक्का, राजेश, कौशल, लैब टेक्निसियन पिंकी, विभूतिका उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल से बड़ी खबर, मरीजों के लिए ये फैसला