
- आग के कारण टैंडम मिल के कुछ कंट्रोल केबुल जल गए, जिसके कारण टैंडम मिल अस्थाई रूप से प्रभावित है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के सीआरएम 3 में लगी आग पर प्रबंधन का आधिकारिक बयान आया है। प्रबंधन के मुताबिक उत्पादन पर कोई असर नहीं हुआ है। 5-7 दिन का बफर स्टॉक रहता है, इसलिए कोई नुकसान की बात नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
बीएसएल के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि CRM 3 के टैंडम मिल 4 में सोमवार की सुबह 5.22 बजे स्ट्रिप ब्रेकेज हुआ, जिसके तुरंत बाद 5.25 में वहां आग देखा गया। इसकी सूचना पास ही में अवस्थित फायर ब्रिगेड पोस्ट को दी गई, जिनकी टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए कुछ ही देर में आग को पूरी तरह बुझा दिया। घटना में कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ।
घटना का असर
आग के कारण टैंडम मिल के कुछ कंट्रोल केबुल जल गए, जिसके कारण टैंडम मिल अस्थाई रूप से प्रभावित है। नए कंट्रोल केबुल का लेआउट कर लिया गया है। आज शाम को टेस्टिंग के बाद टैंडम मिल को पुन : बहाल कर दिया जाएगा।
उत्पादन पर कोई असर नहीं
प्रबंधन का कहना है कि इस घटना में सीआरएम का केवल टैंडम मिल प्रभावित हुआ है, बाकी सभी लाइन सुचारू रूप से कार्यरत हैं। अत: सीआरएम के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है और यह पूर्व की तरह जारी है। सीआरएम-3 में पहले से ही उपलब्ध लगभग 700 कॉइल (अगले 5 दिनों का स्टॉक) की प्रोसेसिंग कर उत्पादन लगातार जारी है।