
- EAP कार्यक्रम से कर्मचारियों को मिलेगी 24×7 काउंसलिंग और सहयोग
- यह सेवा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।
- अधिक समावेशी और सुलभ बनाया गया है।
- SAIL के कर्मचारी EAP-INDIA के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-9810 पर संपर्क करें।
- WhatsApp नंबर 8693822226, या www.eap-india.com पर रजिस्टर कर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अपने कर्मचारियों के मानसिक, भावनात्मक और पेशेवर सशक्तिकरण के प्रति सतत प्रयासरत है। इसी दिशा में, EAP-INDIA के साथ किए गए एक समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (EAP) की शुरुआत की गई है, जिसे SAIL की सभी इकाइयों में लागू किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और उनके आश्रितों को व्यक्तिगत एवं पेशेवर चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक काउंसलिंग सहायता प्रदान करना है। यह पहल तनाव प्रबंधन, संघर्ष समाधान, व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य, चिंता एवं अवसाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, शोक एवं शोक-संतप्ति, दुर्व्यवहार एवं आघात, वित्तीय असुरक्षा जैसी जटिल परिस्थितियों से उबरने में सहायता प्रदान करेगी।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) में इस पहल का औपचारिक 27 फरवरी 2024 को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में कर्मचारी, तथा EAP-INDIA की फाउंडर डायरेक्टर भारती महिमकर और उनकी टीम उपस्थित रही।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन
अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी ने इस पहल को कर्मचारियों और उनके आश्रितों के मानसिक, भावनात्मक और पेशेवर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान EAP-INDIA की टीम ने एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की प्रमुख विशेषताओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह काउंसलिंग सेवा पूरी तरह से निःशुल्क, गोपनीय और सुरक्षित है। न केवल कर्मचारी, बल्कि उनके आश्रित भी बिना किसी झिझक के EAP-INDIA से सीधा संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल
इस पहल के तहत कर्मचारियों के लिए 24×7 टेलीफोनिक परामर्श, वेब एवं मोबाइल-आधारित ई-काउंसलिंग, वीडियो काउंसलिंग और व्यक्तिगत परामर्श सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त, यह योजना मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल की चुनौतियाँ, पारिवारिक एवं व्यक्तिगत समस्याएँ, वित्तीय एवं कानूनी परामर्श जैसी आवश्यकताओं के लिए विशेषज्ञ सहायता भी प्रदान करती है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारी प्लांट में कैसे करते हैं काम, अब तो पत्नीजी ने भी देख लिया
यह सेवा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिससे इसे अधिक समावेशी और सुलभ बनाया गया है। SAIL के कर्मचारी EAP-INDIA के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-9810, WhatsApp नंबर 8693822226, या www.eap-india.com पर रजिस्टर कर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
साथ ही, किसी भी अप्रत्याशित घटना या आपात स्थिति में 48 घंटे के भीतर त्वरित परामर्श सेवा प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे संकट के समय तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप
SAIL द्वारा शुरू की गई यह पहल कार्यस्थल पर एक स्वस्थ, सशक्त और सहयोगी वातावरण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना न केवल कर्मचारियों के मानसिक और भावनात्मक कल्याण को सुदृढ़ करेगी, बल्कि उनके पेशेवर विकास को भी नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने में सहायक होगी।
ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता