
- स्टील मेल्टिंग शॉप-II एवं कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप, कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स, हॉट स्ट्रिप मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप-I और कोल्ड रोलिंग मिल-III में आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) द्वारा मार्च माह के दौरान विभिन्न विभागों में ‘सुझाव मेला’ का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों से 1,200 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। यह पहल कर्मचारियों को नवाचार और प्रक्रिया सुधार में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने एवं दक्षता, सुरक्षा और उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा
अब तक बीएसएल के प्रमुख विभागों जैसे स्टील मेल्टिंग शॉप-II एवं कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप, कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स, हॉट स्ट्रिप मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप-I और कोल्ड रोलिंग मिल-III इत्यादि में ‘सुझाव मेला’ का सफल आयोजन किया गया।
इन सत्रों के दौरान संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और परिचालन, कार्यस्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।
ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर
प्राप्त सुझावों का बीएसएल के औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग (IED) द्वारा गहन मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि उनके कार्यान्वयन की संभावनाओं का अध्ययन कर उन्हें प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। यह पहल बीएसएल में सतत विकास, नवाचार और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात
‘सुझाव मेला’ का आयोजन महाप्रबंधक (आई ई डी) हिमांशु गुप्ता, वरीय प्रबंधक (आई ई डी) प्रीति प्रिया तथा सम्बंधित विभागों के वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार