SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट से जीएम संग 10 अधिकारी हो रहे रिटायर, पढ़ें नाम, 29 को विदाई

SAIL BSP 10 Officers Along with GM are Retiring From Bhilai Steel Plant Read Names Farewell on 29th

ओए-बीएसपी द्वारा अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL BSP: सेल के भिलाई स्टील प्लांट से अगस्त में 10 अधिकारी रिटायर होने जा रहे हैं। जीएम समेत असिस्टेंट मैनेजर तक रिटायर हो रहे हैं। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन विदाई देगा।

अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 29 अगस्त की शाम 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।

Vansh Bahadur

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: BSL अधिकारी-कर्मचारी परेशान, BSOA महासचिव अजय पांडेय ने लिखा लेटर-EPFO Ranchi अपनाए Rourkela का फॉर्मूला

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से जुलाई 2025 तक के कुल 97 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है। इस माह कुल 10 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Tata Steel: न्यूनतम बोनस 39,004 और अधिकतम 3,92,213 रुपए

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम

जीतेन्द्र मोहन पलैया, जीएम (ईडीडी), सुबिद कुमार डे, जीएम इंचार्ज (स्टोर्स), डॉ गिरीश उमरेडकर, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), जयन्त कुमार घोष, एजीएम (एसएमएस-3), निरंजन मधुकर मुले, एजीएम (सीओसीसीडी), रवि विक्रम अग्रवाल, सीनियर मैनेजर (इंस्ट्रुमेंट), के श्रीरंगा, सीनियर मैनेजर (मेडिकल), राजेंद्र कुमार सिंह, मैनेजर (टीएसडी), ब्रिजेश कुमार अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर (सीओसीसीडी), चंद्रकांत गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2)।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: RINL के नए डायरेक्टर फाइनेंस होंगे SAIL के विनय कुमार, पढ़ें डिटेल