
- मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 भी अधिकारी पहुंचे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) ने विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अनेक क्षेत्रों में श्रेष्ठ निष्पादन करते हुए वित्त वर्ष का समापन किया है। संयंत्र प्रबंधन ने वित वर्ष 2025-26 के प्रथम व द्वितीय दिन संयंत्र बिरादरी के कर्मवीरों को नए वित्त वर्ष की शुभकामनाएं।
ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा
वित्त वर्ष 2024-25 के बेहतर निष्पादन के लिए बधाई दी। 02 अप्रैल 2025 को संयंत्र प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) आर के श्रीवास्तव, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधकगण सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम प्रातः 09:30 बजे संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 के प्रवेश द्वार के समक्ष चिकित्सा एवं अनुसंधान क्षेत्र में संलग्न इस्पात बिरादरी के सदस्यों को बधाई देते हुए संबोधित किया।
ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बिरादरी को संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों ने क्रमशः संबोधित करते हुए बधाई दी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रोत्साहित किया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात
इसी कड़ी में संयंत्र प्रबंधन की ओर से सभी कार्यपालक निदेशकगण नगर सेवाएं विभाग गए। नगर सेवा के विभिन्न अनुभागों सीएसआर आदि के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और संबोधित किया।
ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार
कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती ने नगर सेवाएं विभाग में भिलाई बिरादरी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बीते वित्त वर्ष के बेहतर निष्पादन के लिए बधाई दी और चालु वित्त वर्ष में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लोगों के नज़र में आपकी उपलब्धियां स्वतः दिखलाई पड़नी चाहिए। इसी कड़ी में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने नगर सेवाएं विभाग के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आलोच्य वर्ष में आप सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा
उन्होंने नगर सेवाएं विभाग के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता, सुंदरता और जनता की संतुष्टि की दिशा में काफी कार्य किए गए है। उन्होंने इस वित्त वर्ष में और बेहतर परिणाम की आशा करते हुए कहा कि हमें भिलाई को देश की एक आदर्श टाउनशिप के रूप में विकसित करना है। इससे हमारा लक्ष्य बहुत साफ-स्पष्ट होता है जिसके लिए निरन्तर प्रयास करते रहना है।
इसी कड़ी में संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों ने संयंत्र के एसईक्यूआर भवन में बीआरएम, मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल बिरादरी के सदस्यों से मुलाकात की एवं उन्हें उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए बधाई दी और चालू वित्त वर्ष में बेहतर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार ने कर्मचारियों को संबोधित किया।
इसी क्रम में संयंत्र प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारीगण ने यूआरएम चिमनी के पास यूआरएम, आरएसएम और आरटीएस बिरादरी के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें श्रेष्ठ निष्पादन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर संयंत्र के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, महाप्रबंधक सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी व संयंत्र बिरादरी के सदस्य तथा ठेका श्रमिक उपस्थित थे।