यह सिविल कार्य सयंत्र के इंजीनियरिंग डिजाइन और ड्राइंग विभाग द्वारा इन-हाउस विकसित डिजाइन के आधार पर संयंत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई स्टील प्लांट ने वायर रॉड मिल के उत्पादन क्षमता में सुविधायुक्त वृद्धि के लिए वायर रॉड मिल में रोलर टेबल के विस्तार के साथ-साथ चार्जिंग ग्रेट के पुनर्स्थापना के लिए एक परियोजना शुरू की है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 का EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे सेल कर्मचारी
वायर रॉड मिल की इस परियोजना के लिए ईडी वर्क्स अंजनी कुमार द्वारा सिविल कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर असित साहा-मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं), एसके कर, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस 3), एसके गजभिये-मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक), एमके गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम), राकेश पाण्डेय, महाप्रबंधक (सीईडी) और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: कोहका सरकारी कार्यालय में मिला 6 लाख, पटवारी निलंबित
रोलर टेबल का विस्तार और चार्जिंग ग्रेट को बिलेट यार्ड के बे 3 से बे 1 में स्थानांतरित करने से वायर रॉड मिल के उत्पादन क्षमता में वृद्धि होकर 5 लाख टन प्रति वर्ष हो सकेगी। इस परियोजना से ऊर्जा संरक्षण में भी सुधर होगा, क्योंकि गर्म बिलेट को रिहीटिंग फर्नेस में डाला जा सकता है।
यह सिविल कार्य सयंत्र के इंजीनियरिंग डिजाइन और ड्राइंग विभाग द्वारा इन-हाउस विकसित डिजाइन के आधार पर संयंत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है।