EPS 95 का EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे सेल कर्मचारी

  • पोर्टल में 26 (6) के अंतर्गत कुछ दस्तावेज पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड करने को कहा गया है। पूर्व में ज्वाइंट आप्शन दिए थे या नहीं यह भी जानकारी मांगी गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएफओ (EPFO) पोर्टल में उच्च पेंशन विकल्प के लिए कर्मियों को EPS 95 का संयुक्त विकल्प (Joint Option) आनलाइन भरने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में सीटू (CITU) ने मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) को पत्र देकर कहा कि ईपीएफओ के उच्च प्रबंधन के साथ चर्चा कर कर्मियों को उच्च पेंशन हेतु ज्वाइंट आप्सन भरने सम्बंधित हो रहे समस्याओं का निराकरण करने के लिए उचित कार्यवाही करें।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP के BRM, URM और SMS-3 में नई इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी, GM दफ्तर से सर्कुलर लीक करने वाले अफसर पर होगा एक्शन

ज्ञात हो कि सेल प्रबंधन द्वारा वास्तविक मूल वेतन पर 8.33 प्रतिशत राशि ईपीएफओ में जमा करवा कर उच्च पेंशन हेतु ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरवाने के बाद ईपीएफओ ने सेल (SAIL) के भरवाए हुए फॉर्म को ना मानते हुए ईपीएफओ के पोर्टल में जाकर उच्च पेंशन विकल्प हेतु कर्मियों को ज्वाइंट आप्शन आनलाइन भरने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें:  श्रम विभाग की लापरवाही से राजमिस्त्री, मजदूर, रेजा, कुली सरकारी योजनाओं से वंचित

कर्मियों को ईपीएफओ पोर्टल में जाकर ज्वाइंट ऑप्शन भरने के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें नॉमिनेशन में ई साइन मांगा गया है। यूएएन नंबर को आधार नंबर से लिंक करने को कहा जा रहा है। पोर्टल में 26 (6) के अंतर्गत कुछ दस्तावेज पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड करने को कहा गया है। पूर्व में ज्वाइंट आप्शन दिए थे या नहीं यह भी जानकारी मांगी गई है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL स्टॉक यार्ड के श्रमिकों को 5 हजार तक नुकसान, नहीं मिल रहा केंद्रीय वेतन

कर्मियों के पास नहीं है 26 (6) के अंतर्गत मांगे गए दस्तावेज

सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि 26(6) के अंतर्गत मांगी गई जानकारी के दस्तावेज किसी भी कर्मी के पास उपलब्ध नहीं है। ना ही पूर्व में संयंत्र के किसी भी कर्मी द्वारा ईपीएफओ को उच्च पेंशन के लिए ज्वाइंट आप्शन नहीं दिया गया था, जिसके कारण उच्च पेंशन हेतु ज्वाइंट आप्शन भरने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। जिनका जल्द निराकरण किया जाना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP के BRM, URM और SMS-3 में नई इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी, GM दफ्तर से सर्कुलर लीक करने वाले अफसर पर होगा एक्शन

सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए खुले हेल्पडेस्क

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष एमएस शांत कुमार ने कहा कि सेल द्वारा जब ज्वाइट ऑप्शन फॉर्म भरवाया जा रहा था, तब भी सेवानिवृत्त कर्मी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। उस समय इम्प्लाइज सर्विसेस विभाग सेक्टर-5 में सेवानिवृत्त कर्मियों को मदद करने हेतु कुछ कर्मियों को नियुक्त किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: 80 लाख से संवरेगा Bhilai लक्ष्मण नगर तालाब, भगवान सूर्य देव मंदिर छावनी को दिलाएगी नई पहचान

अब जबकि ईपीएफओ पोर्टल में जाकर ऑनलाइन ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरना है तो इस हेतु नियमित कर्मियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए आनलाइन आप्शन फार्म भरने तथा पेंशन से जुड़े शंकाओं के समाधान हेतु मानव संसाधन विकास केंद्र/ एंप्लाइज सर्विसेज विभाग सेक्टर-5 कार्यालय में हेल्प डेस्क एवं आवश्यकता अनुसार कंप्यूटरों की भी व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि संयंत्र को लंबे समय तक सेवा देकर सेवानिवृत्त हो चुके सेवानिवृत्त कर्मी धक्के खाने से बच जाए।