Suchnaji

SAIL Financial Year Result: कारोबार में Bokaro, प्रॉफिट में BSP सबसे आगे

SAIL Financial Year Result: कारोबार में Bokaro, प्रॉफिट में BSP सबसे आगे
  • वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए वित्तीय रिजल्ट जारी।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) (सेल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही और दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

एक-एक कर्मचारियों और अधिकारियों के मोबाइल तक मैसेज पहुंच चुका है। प्रॉफिट का आंकड़ा और कंपनी के सुधरते हालात का संदेश है। वहीं, उम्मीदों को पंख लगने शुरू हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension Big News: 33 लाख, 28 लाख तक EPFO के खाता में जमा, पेंशन लेटर पर रोक

30 सितंबर 2023 को समाप्त हुए मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए वित्तीय रिजल्ट जारी होते ही भिलाई स्टील प्लांट का सीना चौड़ा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा, कोक ओवन की 3 गैलरी ध्वस्त, उत्पादन ठप

प्रॉफिट के मामले में सबसे आगे है। तिमाही रिजल्ट में बीएसपी ने सबसे ज्यादा प्रॉफिट हासिल किया है, जबकि बोकारो स्टील प्लांट बिजनेस के मामले में आगे रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में 32 लाख का कॉपर क्वायल चोरी, निशाने पर CISF-Police

प्रोडक्ट बिक्री के मामले में बोकारो सबसे आगे रहा। इस तरह बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर मिलकर उतना नहीं कमा पाया, जितना अकेले भिलाई स्टील प्लांट ने तीर मार दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास, कर्मा माता, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर की लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियां, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतनी होगी ऊंचाई

एसएसएम-1 के डिस्मेंटल के बाद कंपनी को 278.82 करोड़ मिले

सेल रिपोर्ट की बात की जाए तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट के एसएसएम-1 के डिस्मेंटल के बाद कंपनी को 278.82 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, रेल पटरी का रेट भी रिवाइज हो गया है। यह भी बीएसपी के रिजल्ट को बेहतर कर गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

करीब 5 हजार करोड़ रुपए का अधिक बिजनेस

पिछली तिमाही की तुलना में इस बार करीब 5 हजार करोड़ रुपए का अधिक बिजनेस हुआ है। पहली तिमाही में करीब 24 हजार करोड़ का माल बेचा गया था। दूसरी तिमाही में 29 हजार करोड़ का माल बिका था। 5 हजार करोड़ का माल ज्यादा माल बेचा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम

काया एरियर का मुद्दा उछल गया

इसी के साथ ही कर्मचारी वर्ग की तरफ से एक बार फिर बकाया एरियर का मुद्दा उछल गया है। कंपनी की स्थिति सुधरने पर भुगतान की बात प्रबंधन ने स्वीकारी थी।

ये खबर भी पढ़ें : RINL आंदोलन का 1000वां दिन: अडानी के बाद अब जिंदल का आया नाम, Bhilai में भी Go Back नारा

वित्तीय वर्ष की तिमाही में किसने-कितना कमाया

Bhilai Steel Plant: 1888.89 करोड़

Bokaro Steel Plant: 458.52 करोड़

Durgapur Steel Plant: 134.01

Rourkela Steel Plant: 468.90

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेका श्रमिकों को दीपावली से पहले मिलने लगा बोनस, कुछ अब भी इंतजार में

Salem Steel Plant: (57.99)

IISCO Steel Plant: 94.54 करोड़

Alloy Steels Plant: (14.07)

ये खबर भी पढ़ें :  Demonetization: राहुल गांधी बोले-नोटबंदी 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों को फायदा

Visvesvaraya Iron & Steel Plant: (16.07)

अन्य: (240.35)

Total: 2716.38

Less: Exceptional items: 414.96

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड

Less: Finance costs: 605.22

Profit/ (Loss) before Tax: 1696.20

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: पहले फेज में 71.11 वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा, देखिए बस्तर और दुर्ग संभाग  का ब्यौरा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117