- वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए वित्तीय रिजल्ट जारी।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) (सेल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही और दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल
एक-एक कर्मचारियों और अधिकारियों के मोबाइल तक मैसेज पहुंच चुका है। प्रॉफिट का आंकड़ा और कंपनी के सुधरते हालात का संदेश है। वहीं, उम्मीदों को पंख लगने शुरू हो गए हैं।
30 सितंबर 2023 को समाप्त हुए मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए वित्तीय रिजल्ट जारी होते ही भिलाई स्टील प्लांट का सीना चौड़ा हो गया है।
प्रॉफिट के मामले में सबसे आगे है। तिमाही रिजल्ट में बीएसपी ने सबसे ज्यादा प्रॉफिट हासिल किया है, जबकि बोकारो स्टील प्लांट बिजनेस के मामले में आगे रहा।
प्रोडक्ट बिक्री के मामले में बोकारो सबसे आगे रहा। इस तरह बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर मिलकर उतना नहीं कमा पाया, जितना अकेले भिलाई स्टील प्लांट ने तीर मार दिया है।
एसएसएम-1 के डिस्मेंटल के बाद कंपनी को 278.82 करोड़ मिले
सेल रिपोर्ट की बात की जाए तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट के एसएसएम-1 के डिस्मेंटल के बाद कंपनी को 278.82 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, रेल पटरी का रेट भी रिवाइज हो गया है। यह भी बीएसपी के रिजल्ट को बेहतर कर गया।
करीब 5 हजार करोड़ रुपए का अधिक बिजनेस
पिछली तिमाही की तुलना में इस बार करीब 5 हजार करोड़ रुपए का अधिक बिजनेस हुआ है। पहली तिमाही में करीब 24 हजार करोड़ का माल बेचा गया था। दूसरी तिमाही में 29 हजार करोड़ का माल बिका था। 5 हजार करोड़ का माल ज्यादा माल बेचा गया है।
काया एरियर का मुद्दा उछल गया
इसी के साथ ही कर्मचारी वर्ग की तरफ से एक बार फिर बकाया एरियर का मुद्दा उछल गया है। कंपनी की स्थिति सुधरने पर भुगतान की बात प्रबंधन ने स्वीकारी थी।
वित्तीय वर्ष की तिमाही में किसने-कितना कमाया
Bhilai Steel Plant: 1888.89 करोड़
Bokaro Steel Plant: 458.52 करोड़
Durgapur Steel Plant: 134.01
Rourkela Steel Plant: 468.90
Salem Steel Plant: (57.99)
IISCO Steel Plant: 94.54 करोड़
Alloy Steels Plant: (14.07)
Visvesvaraya Iron & Steel Plant: (16.07)
अन्य: (240.35)
Total: 2716.38
Less: Exceptional items: 414.96
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड
Less: Finance costs: 605.22
Profit/ (Loss) before Tax: 1696.20