Suchnaji

SAIL ने Nation Builders 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में बनाई जगह

SAIL ने Nation Builders 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में बनाई जगह
  • सेल और भारत में इस्पात क्षेत्र, लगातार आगे बढ़ते हुए दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देश की महारत्न सार्वजनिक इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Public Steel Producer Company Steel Authority of India Limited (SAIL)) ने नेशन बिल्डर्स 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में अपनी जगह बनाई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में लीज मामला सुलझा नहीं, अब उलझा, PM Modi और सांसद तक आई ये बात

AD DESCRIPTION

सेल को यह मान्यता ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट इंडिया (‘Great Place to Work Institute India’)’ द्वारा प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सेल की राष्ट्र-निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की विरासत और मज़बूत भरोसे  की कार्यसंस्कृति बनाने के प्रयासों को मान्यता प्रदान करता है।

इससे पहले, सेल ने दिसंबर 2023 में ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट, इंडिया (‘Great Place to Work Institute India’) द्वारा दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ प्रमाणन हासिल किया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बायोमैट्रिक अटेंडेंस RFID पर BWU ने प्रबंधन को जमकर कोसा, खोली पोल

आज़ादी के बाद, एक देश के तौर पर उभरने के शुरुआती सालों में सार्वजनिक क्षेत्र के तहत सेल के इस्पात संयंत्र राष्ट्र निर्माता रहे। देश को आत्मनिर्भर बनाने और तीव्रगति से औद्योगिकीकरण के लिए बुनियादी ढाँचा बनाने के लिए 50 और 60 के दशक में भारी पूंजीगत व्यय के साथ इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO में क्या है SOP, इसकी वर्किंग, इम्पॉर्टेंस, उपयोगिता और डायरेक्ट होने वाले फायदे ऐसे समझिए, ध्यान दें पेंशनभोगी

इसके बाद, सेल और भारत में इस्पात क्षेत्र, लगातार आगे बढ़ते हुए दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है। भारत की राष्ट्र निर्माण विकास गाथा में, सेल का स्थान गौरवपूर्ण है।

“ग्रेट प्लेस टू वर्क – इंडिया (‘Great Place to Work Institute India’)” ने कठोर मानदंडों को पूरा करने वाले संगठनों को सम्मानित करने के लिए इस महत्वपूर्ण पुरस्कार की स्थापना की है, जिनका मूल्यांकन स्वतंत्र तरीके से किया जाता है। सेल की ओर से यह पुरस्कार सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने 19 जून, 2024 को मुंबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

इस उपलब्धि की सराहना करते हुए सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “ग्रेट प्लेस टू वर्क -इंडिया (‘Great Place to Work Institute India’) द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान हमारे लिए बेहद खुशी और गौरव की बात है। यह पुरस्कार सेल के कार्मिकों की वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। यह सम्मान हमें और भी बेहतर करने का आत्मविश्वास देता है।”

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रात में डाउन लाइन की कंचनजंगा एक्सप्रेस होगी रिटर्न, रेलवे की बड़ी तैयारी