SAIL को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेट, बढ़ा रुतबा

  • ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट एक नामी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिये  उत्कृष्ट कार्मिक अनुभव का माहौल बनाने वाले नियोक्ताओं को मान्यता देता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देश की महारत्न सार्वजनिक उपक्रम (Maharatna PSU), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) (SAIL) ने ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेशन (Great Place to Work Certification) हासिल कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CM  विष्णु देव का बड़ा तोहफा, सुंदर और विकसित जशपुर बनाने तैयार होगा मास्टर प्लान

ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट (भारत) द्वारा  दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 की अवधि के लिए “ग्रेट प्लेस टू वर्क” के रूप में प्रमाणित किया गया है। “ग्रेट प्लेस टू वर्क” प्रमाणन एक वैश्विक मान्यता है, जो एक सम्मानित और लोकप्रिय नियोक्ता होने की सेल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह मान्यता सेल द्वारा कार्यस्थल पर विश्वास, सहयोग और कार्मिकों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर लगातार फोकस का प्रमाण है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant ने सील कर दी मिराज़ सिनेमा की दुकानें, पढ़िए क्या-क्या हुआ

ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट” एक नामी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिये  उत्कृष्ट कार्मिक अनुभव का माहौल बनाने वाले नियोक्ताओं को मान्यता देता है। सेल ने ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए गहन सर्वेक्षण के बाद प्रमाणन हासिल किया है, जो सेल के कार्मिकों के सीधे फीडबैक पर आधारित है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: EL इंकैशमेंट का माड्यूल 4 दिन के लिए खुलेगा, उठाइए फायदा

सेल ने लगातार विभिन्न कार्मिक-केंद्रित पहलों को लागू किया है, जो कार्मिक अनुभव को बढ़ाने और एक सहायक और सहयोगात्मक कार्य माहौल को विकसित करने पर केंद्रित हैं। इन प्रयासों ने सेल को एक ऐसा कार्यस्थल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जहां कार्मिक खुद को मूल्यवान, सम्मानित और प्रेरित महसूस करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक स्थगित, ये है बड़ी वजह

सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश (SAIL President Amarendu Prakash) ने कहा, “सेल को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के प्रमाणित संगठन के रूप में मान्यता एक खुशहाल कार्यस्थल बनाने के हमारे प्रयासों की पुष्टि है, जो स्वामित्व और बेहतर उत्पादकता को प्रोत्साहित करती है। हालांकि यह एक निरंतर प्रयास है और इस दिशा में कई अन्य कार्ययोजनायें बनाई जा रही हैं। यह मान्यता सेल को एक जिम्मेदार और पसंदीदा नियोक्ता के रूप में स्थापित करती है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में एल्डरमेन व दिव्यांग मनोनित सदस्यों की नियुक्ति समाप्त