- सोसाइटी के द्वारा समय-समय पर रक्तदान, शरबत वितरण जैसे कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। पिछले कई दिनों से शिल्पांचल में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा आसनसोल बर्नपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी एक सामाजिक संस्था है।
कुछ वर्ष पूर्व सेल आईएसपी के कर्मियों के द्वारा सामाजिक कार्य हेतु गठित किया गया है। हर वर्ष की तरह संस्था के सदस्यों ने आपसी चंदा इक्कठा करके आसनसोल स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, आसनसोल बाजार, जिला हॉस्पिटल, बर्नपुर स्टेशन एवं शहर के कर वार्ड में रात में जाकर जरूरतमंदों की पहचान करके उन्हें कंबल एवं गर्म कपड़े का वितरण किया।
सोसाइटी के द्वारा समय-समय पर रक्तदान, शरबत वितरण जैसे कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते है। पिछले कई दिनों से सोसाइटी की पहल पर बर्नपुर स्टेशन में कई ट्रेनों के ठहराव की मांग भी करती आ रही है।
सोसाइटी के सदस्य राजेश कुमार, नीरज कुमार, रविशंकर कुमार, राजीव रंजन, दिनेशनकुमार, प्रभात कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार, चंदन कुमार सिंह, समेत कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल