SAIL ISP: हड़ताल का साइड इफेक्ट, 4 सस्पेंड, 2 का सेलम ट्रांसफर, 26 को वार्निंग लेटर

SAIL ISP: Side effect of strike, 4 suspended, 2 transferred to Salem Steel Plant, warning letter to 26
  • इंटक बर्नपुर की तरफ से मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में बोनस और बकाया एरियर आदि को 28 अक्टूबर को हुई हड़ताल का साइड इफेक्ट आना शुरू हो गया है। इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हड़ताल सफल रही। डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह को सड़क पर उतरना पड़ा था। इसका गुस्सा प्रबंधनने उतारा शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: सीएम विष्णु देव साय की दीपावली रही खास, प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दिया ये तोहफा

4 कर्मचारियों को चार्जशीट दी गई और सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें आरएमएचपी से, ब्लास्ट फर्नेस, एमआरएस, प्रोजेक्ट से कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही 2 कर्मचारियों को तमिलनाडु के सेलम स्टील प्लांट ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा

स्टील मेल्टिंग शॉप और एसीबीएस के नाम का नाम शामिल है। इसके अलावा 26 कर्मचारियों को वार्निंग लेटर थमा दिया गया है। यह भी बात सामने आ रही है कि करीब एक दर्जन अन्य कर्मचारियों को भी वार्निंग लेटर जारी करने की तैयारी है। सबसे ज्यादा इंटक से जुड़े नेताओं पर गाज गिरी है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension कैलकुलेशन, ब्याज पर बड़ी खबर, 18 सीबीटी ट्रस्टी-EPFO के पास SEFI का खास लेटर

वहीं, इस्को बर्नपुर की संयुक्त यूनियन इंटक, बीएमएस, एटक, सीटू, एचएमएस के बैनर तले प्रबंधन से मांग की गई है कि विवाद को बढ़ाया न जाए। कर्मचारियों ने हक की आवाज उठाई थी। इस तरह की कार्रवाई से किसी का हित नहीं होने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Olympics  2024: सीएम विष्णु देव साय के हाथों बस्तर ओलंपिक का लोगो और  मस्कट का अनावरण

उत्पादन प्रक्रिया को बहाल रखने और कंपनी को आगे ले जाने में कर्मचारियों का सहयोग प्रबंधन करे। वहीं, इंटक बर्नपुर की तरफ से मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी गई है। साथ ही न्याय करने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद