Suchnaji

SAIL दूसरी तिमाही में 600 करोड़ के मुनाफे में, प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी नहीं, बोनस पर हो NJCS मीटिंग

SAIL दूसरी तिमाही में 600 करोड़ के मुनाफे में, प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी नहीं, बोनस पर हो NJCS मीटिंग
  • सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट ने सेल प्रबंधन से कर्मचारी हित में फैसला लेने की मांग की। एनजेसीएस नेताओं को भी आइना दिखाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro Unit) की बैठक अध्यक्ष शम्भु कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित फेडरेशन कार्यालय (Federation Office) में हुई। 5 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग पर चर्चा हुई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में बनाया अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोडक्शन रिकॉर्ड

फेडरेशन (Federation) के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए यह कहा कि अगले 10 दिनों के बाद दुर्गा पुजा शुरू होने वाला है और यह समय सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के बोनस पर मीटिंग बुलाने का है, परन्तु मीटिंग प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी (Production Productivity) पर बुलाया जा रहा है, जो आश्चर्यजनक है।

ये खबर भी पढ़ें: Durg के अधिवक्ताओं को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, गंजपारा आर्गेनिक C-Mart भी पहुंचे भूपेश बघेल

अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेल (SAIL) का शुद्ध मुनाफा कर भुगतान के उपरांत 1903 करोड़ था। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा कर भुगतान के उपरांत 150 करोड़ है और ऐसी खबर है कि दूसरी तिमाही में भी सेल लगभग 600 करोड़ मुनाफे में है। परन्तु मुनाफे में रहने के बावजूद सेल प्रबंधन कर्मचारियों के लिए असंवेदनशील है।

ये खबर भी पढ़ें: 30th SNA Biennial Conference: नर्सिंग की दुनिया में सेवा का संदेश, 1200 स्टूडेंट्स करते रहे सोच और शोध पर मंथन

शम्भु कुमार ने कहा कि जनवरी 2017 से आजतक लगभग 82 महीने बीत जाने के बाद भी सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) का वेज रिविज़न (Wage Revision) आधा अधूरा ही किया गया। 39 महीने का वेतन और पर्क्स का एरियर, फिटमेंट, इन्सेंटिव रिवार्ड, नाइट शिफ्ट अलाउंस जैसे मुद्दों को सब-कमेटी के भरोसे छोड़ दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC उत्पादन में 10% और बिक्री में 7% माह-दर-माह कर रहा वृद्धि

सेल प्रबंधन (SAIL Management) की यह बात अब जुमला साबित हो रही है, क्यूंकि वेज रिविज़न की मीटिंग के 02 साल बीत जाने पर भी न तो सेल प्रबंधन इन मुद्दों पर एनजेसीएस (NJCS) की सब-कमेटी की मीटिंग बुला रही है और न ही एनजेसीएस यूनियन के नेता कोई पहल कर रहे हैं। इसलिए यह जरूरी है कि 5 अक्टूबर को दिल्ली में प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी पर नहीं बल्कि बोनस सहित एरियर, फिटमेंट, एलाउंस आदि पर चर्चा की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: फ्री कोचिंग: 12वीं के स्टूडेंट्स दुर्ग, पाटन, धमधा के 4 स्कूलों में करेंगे जेईई व नीट की तैयारी

बैठक में मुख्य रूप से करतार सामंत-कार्यकारी महासचिव, महेंद्र राम-उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार-संयुक्त महासचिव, दिलीप कुमार-सचिव,  राजकुमार भारती-संयुक्त सचिव, नबअनंदेश्वर हेम्बरम-आईएमएफ शाखा अध्यक्ष, विशेश्वर रजवार कोक ओवन शाखा अध्यक्ष, विजय राम सीआरएम-3 शाखा उपाध्यक्ष, माणिक राम मुंडा सीआरएम-3 शाखा कोषाध्यक्ष, सच्चु राजवर, पीताम्बर बागजी मौजूद रहे। संचालन राकेश कुमार-उप कोषाध्यक्ष ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: NEET-JEE Fee Coaching: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना, अब फ्री में नीट और जेईई की पढ़ाई

 

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117