- दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के हादसे ने हड़कंप मचा दिया है। Wagon पटरी से उतर गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई/दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दो प्लांट के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा। भिलाई स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट में हादसा हो गया। दोनों ही सेल के महत्वपूर्ण स्टील प्लांट हैं। हादसे की चपेट में आने से कर्मचारी बाल-बाल बच गए, लेकिन काफी नुकसान हो गया है।
भिलाई स्टील प्लांट के ओर हैंडलिंग प्लांट-बी में शनिवार दोपहर में हादसा हुआ। स्टेकर द्वारा रेक्लेमर को टक़्कर मार दिया गया, जिससे रेक्लेमर नीचे गिर गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। इसमें तैनात ऑपरेटर कुछ समय पहले ही केबिन से नीचे उतर गया था। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
रिक्लेमर से ही आयरन ओर को कन्वेयर बेल्ट में डाला जाता है। आरोप लगाया जा रहा है कि स्टेकर के ऑपरेटर की नजर मोबाइल पर थी। लगातार मोबाइल चलाने की वजह से उसका ध्यान भटक गया और रिक्लेमर से टकरा गया। केबिन ही पलट गया। लोडिंग को लेकर नुकसान हुआ है। पार्ट्स भी खराब हुए हैं।
इधर-दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के हादसे ने हड़कंप मचा दिया है। Wagon पटरी से उतर गया। RMHP के सामने हुए हादसे से आवागन काफी देर तक बाधित रहा। बता दें कि दो दिन पूर्व ही DSP के बीओएफ में हादसा था। सीनियर मैनेजर समेत 5 कर्मचारी चपेट में आए थे। पांचों का उपचार मिशन हॉस्पिटल में चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: आप भी आइए और EVM कीजिए चेक, सवालों का मिलेगा जवाब