SAIL News: बीएसपी के रेगुलर कर्मचारियों संग ठेका मजदूर उतरे सड़क पर, बकाया एरियर और छंटनी पर दिखा गुस्सा

SAIL News Contract Workers Protest with Regular Employees in Bhilai Anger over Pending Arrears and Retrenchment of Workers
  • स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के महासचिव एवं ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू और एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह ने संभाला मोर्चा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के लंबित 39 माह के बकाया एरियर की मांग और 20 प्रतिशत मजदूरों की छंटनी के खिलाफ सड़क का आंदोलन शुरू हो गया है। 12 फरवरी को होने वाली हड़ताल से पहले बुधवार को भिलाई में विरोध-प्रदर्शन किया गया। इंटक और इंटक ठेका यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की।

स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक नेताओं ने मुर्गा चौक पर कर्मचारियों का गुस्सा दिखा। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के महासचिव एवं ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू और एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में सुबह 7:45 से सवा 9 बजे तक प्रदर्शन उपरांत ज्ञापन सौंपा गया। बीएसपी आइआर विभाग की सीनियर मैनेजर प्रियंका मीणा ने ज्ञापन लिया।

नेताओं ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र उत्पादन, उत्पादकता और लाभार्जन में नई ऊंचाइयों को छू रही है। लेकिन बीएसपी कर्मचारियों का वेतन समझौता अभी भी अधूरा है। कर्मचारियों का 39 महीने का एरियर 90 महीने बीतने के उपरांत भी नहीं मिला है और लगातार अन्य सुविधाओं में भी कटौती हो रही है।

आप भी जानिए कर्मचारियों की मांग

-बीएसपी कर्मचारियों को जनवरी 2026 से मिले नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ
-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को 2007 की पुरानी इंसेंटिव स्कीम मिल रही है, जो काफी कम है। अभी वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए एवं कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जल्द जनवरी 2026 से नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम प्रबंधन चालू करें।
-मंथली इंसेंटिव स्क्रीम को जल्द संशोधन कर 10000 प्रति माह किया जाए।
-आवास आवंटन में सब्जेक्ट टू वेकेशन प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए।
-बड़े अवास को डी ग्रेट कर कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाए।
-650 स्क्वायर फीट के सभी आवास को लाइसेंस में दिया जाए।
-व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र संयंत्र भवन में मेडिकल दवाई रिपीट की सुविधा प्रारंभ किया जाए। एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
-रिटेंशन स्कीम का किराया पूर्व की भांति किया जाए एवं रिटेंशन स्कीम चालू की जाए।
-बीएसपी कर्मचारियों को आवास संधारण की राशि को संशोधन कर ₹21000 प्रति वर्ष किया जाए।
-कैंटीन एवं रेस्ट रूम की व्यवस्था को बेहतर किया जाए।
-सभी कर्मचारियों को ड्रेस या राशि प्रदान किया जाए।
-पुराने आवास को तोड़कर 3 बीएचके की नई आवास बनाया जाए। बीएसपी कर्मचारियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक प्रदर्शन करेगी।

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की ये मांग

-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन लगातार ठेका श्रमिकों की संख्या में 20% की कटौती कर रही है, जिससे ठेका श्रमिकों में भय का माहौल है, रोजगार की चिंता है।
-ठेका श्रमिकों को 26000 न्यूनतम वेतन प्रतिमाह या केंद्रीय न्यूनतम वेतनमान बीएसपी के ठेका श्रमिकों को दिया जाए।
20 लाख का दुर्घटना बीमा,आवासभत्ता साइकिल भत्ता रात्रि भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद रहे

पूरन वर्मा, जीआर सुमन, गिरिराज देशमुख, अजय मार्टिन, तुरिंद्रर सिंह, जेके सूर्यवंशी, अर्जुन कुमार, रेशम राठौर, एसबी सिंह, सीपी वर्मा, गुरुदेव साहू, रमन मूर्ति, ताम्रध्वज सिंह, राजकुमार, विजय विश्वकर्मा, विसेंट पटेरा, रवि शंकर सिंह, मनोज कुलदीप, एडी राव, नरेश परगनिया, द्वारिका साहू, खेम सिंह पैकरा, बी ब्रामहैया, डी शंकर, शैलेंद्र सक्सेना, डीके चौहान एवं कार्यकारिणी के सदस्य, दीनानाथ सिंहसार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, जयरामध्रुव, सुरेश कुमार, श्याम कुवर, दामन लाल, कान्हा राम, कुलेश्वर, देवेंद्र नरेंद्र, कामता पटेल, बलराम, यशवंत नारायण, टोमनलाल, शिवकुमार, रमेश कुमार, लोहा, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।