SAIL NEWS: 4 माह बाद भी नहीं सुधरी बायोमेट्रिक की खामियां, नहीं मिल रहा नाइट शिफ्ट एलाउंस

SAIL NEWS: Flaws in biometric system even after 4 months, employees deprived of night shift allowance
तीन माह से नहीं मिल रहा है रात्रि पाली भत्ता। कर्मचारियों में आक्रोश। प्रबंधन से लगातार मांग करने के बाद भी कोई असर नहीं।
  • पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने फिर उठाया मुद्दा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। चार महीने बीत जाने के बाद भी बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज करने वाली व्यवस्था में विद्यमान अनेक खामियां यथावत है। एक जुलाई से भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज करने वाली प्रणाली (Biometric Based Attendance Management System) लागू है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

इस प्रणाली के गड़बड़ियों को लेकर सीटू ने जब भी बात किया प्रबंधन से एक ही उत्तर आया कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। किंतु वास्तविकता यह है कि कर्मी हर दिन अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति को जांच करते हैं एवं उसकी गड़बड़ियों को सुधारने के लिए अधिकारियों का चक्कर काटते हैं। हद तो तब हो जा रही है जब इसका खामियाजा कर्मियों को अपने वेतन से कटौती द्वारा भुगतना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

तीन माह से नहीं मिल रहा है रात्रि पाली भत्ता

सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी ने कहा प्रत्यक्ष उदाहरण सीटू के सामने आया है, जिसमें आक्सीजन प्लांट 2 के कर्मचारी जुलाई माह में 7 रात्रि पाली ड्यूटी किया है। और उसे सिर्फ चार रात्रि पाली भत्ता (इंसीडेंटल एक्सपेंसेस) दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

अगस्त सितम्बर अक्टूबर माह में रात्रि पाली ड्यूटी किया है और एक भी रात्रि पाली भत्ता (इंसीडेंटल एक्सपेंसेस) नहीं दिया है।13/09/2024 की रात्रि पाली ड्यूटी को सामान्य पाली में बदल दिया है।इस तरह जितने भी विसंगतियां आ रही है वह सब रात्रि पाली ड्यूटी में ही आ रही है। इससे यह भी प्रतीत होता है कि कहीं प्रबंधन की मंशा रात्रि पाली भत्ता बचा का अपना कास्ट कंट्रोल का स्लोगन पूरा करने का तो नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस: 1975-76 में कर्मचारी 6.75 लाख थे, आज 2.25 लाख और उत्पादन 89 एमटी था, आज 773 एमटी

कर्मी मेडिकल इमरजेंसी छुट्टी भी नहीं भर पा रहा है 28 अक्टूबर को

वे कर्मचारी जो 28 अक्टूबर को या उसके आगे पीछे दिनों में बीमार थे या सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें अस्पताल से मेडिकल अनफिट सर्टिफिकेट भी दिया गया है, उनको भी BAMS में लाक कर दिया गया है, जिससे कर्मी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए गए छुट्टियों को भर नहीं पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई

इसके साथ ही एक कर्मी ने 28 अक्टूबर की सुबह सेक्टर 9 अस्पताल में रक्तदान किया उसके एवज में नियमानुसार अस्पताल ने उन्हें उस दिन के लिए अवकाश का पर्ची प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई

किंतु प्रबंधन अपने ही अस्पताल द्वारा दिए गए उस पर्ची का मान नहीं रख रहा है। अर्थात उस पर्ची की एवज में उक्त कर्मी को उस दिन की छुट्टी नहीं दी जा रही है, जो मेडिकल इमरजेंसी के दायरे में आता है। यह सब कृत्य कहीं ना कहीं रूल्स में बैठे अधिकारियों के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों पर हो रहा है जो मेडिकल नियमों को ही चैलेंज करता है।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

31 दिसंबर की छुट्टी भी नहीं भर पा रहे हैं कर्मी

यूनियन का कहना है कि 28 अक्टूबर को हड़ताल के चलते बायोमेट्रिक आधारित प्रणाली में छुट्टी भरने को लॉक करके रखना समझ में आता है किंतु कुछ कर्मी 31 दिसंबर को एडवांस में छुट्टी भरना चाहते हैं, उसे भी BAMS में छुट्टी नहीं ले रहा है। जिससे कर्मी हताश परेशान हैं।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

ड्यूटी करने के बाद भी बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज करने वाली व्यवस्था (Biometric Based Attendance Management System) के चलते हो रही परेशानी को लेकर कर्मी सशंकित है।  पिछले चार महीने से अपने हाजिरी छुट्टियों को लेकर इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है कि कर्मी आक्रोशित होते जा रहे हैं और प्रबंधन संवेदनहीन होता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम