SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल

SAIL News: Safety & Fire Service heads of all plants gathered at Bhilai Steel Plant, read details
'सुरक्षा मंथन'–सेल की 16वीं सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों की बैठक का भिलाई में शुभारंभ। उच्चाधिकारियों ने दिए कई सुझाव।
  • एसएसओ, डीएसपी, आरएसपी, बीएसएल, आईएसपी, एएसपी, वीआईएसएल, सीएफपी, बीएसपी माइंस, जेजीओएम, एसआरयू एवं एसएसपी से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) की 16वीं सेफ्टी & फायर सर्विसेस प्रमुखों की बैठक, ‘सुरक्षा मंथन’ बैठक की शुभारम्भ भिलाई में हुई। “विकसित भारत के लिए सुरक्षा एवं कल्याण अत्यावश्यक” थीम पर आधारित इस दो-दिवसीय बैठक का उद्घाटन 23 अप्रैल 2025 को भिलाई निवास में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद और अंबेडकर भवन कब्जे पर सुनील रामटेके का पलटवार, पढ़ें डिटेल

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियान्त्रिकी विभाग (एसईडी) द्वारा सेल सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (एसएसओ) के सहयोग से यह दो दिवसीय बैठक-सह-कार्यशाला, 23 से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (एसएसओ) अनुप कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं–बीएसपी) एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा–बीएसपी) प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन–बीएसपी) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स–बीएसपी) बीके. गिरि, कार्यपालक निदेशक (संकार्य–बीएसपी) राकेश कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं–बीएसपी) डॉ. रविंद्रनाथ एम. ने की।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण सहित सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, तथा सेल के विभिन्न इकाइयों–एसएसओ, डीएसपी, आरएसपी, बीएसएल, आईएसपी, एएसपी, वीआईएसएल, सीएफपी, बीएसपी माइंस, जेजीओएम, एसआरयू एवं एसएसपी से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में बड़ी घटना: ब्लास्ट फर्नेस 7 के जले ट्यूअर्स और कूलर, प्रोडक्शन ठप, सेक्टर 9 हॉस्पिटल-टाउनशिप रहा अंधेरे में

इस बैठक का उद्देश्य पूर्व सुरक्षा बैठकों की समीक्षा करना, डिजिटल और तकनीकी सुरक्षा उपायों की प्रगति का अवलोकन करना, प्रमुख परिचालन क्षेत्रों में सुरक्षा सुधार, ऑडिट अनुपालन, घटनाओं का विश्लेषण तथा वित्तीय वर्ष 2025–26 में सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाओं के लिए भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तय करना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण

इस दो-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतियों में विभिन्न इकाइयों में सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने से संबंधित प्रमुख विषयों पर केंद्रित परिचर्चाएं, जिनमें सुरक्षा पहलों और थ्रस्ट क्षेत्रों पर प्रस्तुति, संयंत्रवार सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा अद्यतन, एजेंडा-आधारित सुरक्षा प्रस्तुतियाँ, तथा सुधार के सुझाव और खुली चर्चा शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जातोयु हुसैन पहुंचे आरएसपी

अपने संबोधन में कार्यपालक निदेशक (एसएसओ) अनुप कुमार ने कहा कि, “पिछली पंद्रह बैठकें एमटीआई रांची में आयोजित की गईं, किंतु इस वर्ष इसे भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित करने का निर्णय विशेष महत्व रखता है।”
उन्होंने कहा कि “जहां रणनीति बनती है और जहां उसे लागू किया जाता है, दोनों स्थानों के वातावरण और परिस्थितियों में बड़ा अंतर होता है। यह मंच हमें फील्ड आधारित अनुभवों और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष आदान-प्रदान करने का अवसर देता है।” उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र निरंतर अन्य इकाइयों का पथप्रदर्शक बना हुआ है और उसकी सुरक्षा प्रक्रियाएं बेंचमार्क के रूप में मानी जाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र और अक्षय पात्र फाउंडेशन में मिड डे मील समझौता, दुर्ग जिले के सरकारी स्कूल के 25,000 बच्चों का भरेगा पेट

“ऐसी स्थिति में यह बीएसपी पर और अधिक दायित्व भी डालता है कि वह सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी), मानक अनुरक्षण प्रक्रियाओं (एसएमपी) एवं बेहवियरल इंटरवेंशंस का न केवल सफल अनुपालन करे, बल्कि उसमें कुशल अनुशासन सुनिश्चित करे।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘सुरक्षा मंथन’ बैठक के दौरान विचार-विमर्श से नई प्रभावी कार्य प्रणालियों का उद्भव होगा, जो सेल को दुर्घटनारहित संगठन बनने की दिशा में आगे ले जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: नक्सलियों के गढ़ में दनदनाती थी गोलियां, आज दग रहे गोल, देशभर की पहुंची 36 टीमें

कार्यपालक निदेशक (संकार्य–बीएसपी) राकेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि सुरक्षा प्रणाली की सफलता एक श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया के समान है, जहां प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय सहभागिता आवश्यक होती है। उन्होंने कहा, “मौजूदा प्रणालियों के बावजूद कई बार सुरक्षा नियमों के अनुपालन में खामियां रह जातीं हैं, जिनसे दुर्घटनाएं घटित होती हैं। यह बैठक उन खामियों की गहन समीक्षा कर, सुदृढ़ कार्यप्रणाली विकसित करने का एक सशक्त अवसर है, जिससे सेल के इस्पात संयंत्रों में सुरक्षित और दक्ष संचालन संभव हो सके।”

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Salem Steel Plant: स्टेनलेस स्टील किचनवेयर के लिए ब्रांड नाम बताइए, 25,000 का पुरस्कार पाइए

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि सेवाएं) देबदत्त सतपथी के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने ‘सुरक्षा मंथन’ की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने संयंत्र स्तर पर की गई सुरक्षा ऑडिट्स, आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाएं और भविष्य की योजनाओं की संक्षिप्त रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के Director Technical, Projects & Raw Materials एमआर गुप्ता पहुंचे DSP-ASP, ये रहा खास

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) शोभन घोष द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।

‘सुरक्षा मंथन’ बैठक के आयोजक समिति में शामिल सुरक्षा अभियान्त्रिकी विभाग से एस सुनोव, पी एम राजेंद्र कुमार, यू वी सुभद्रा, सरोज कुमार महतो, जे तुलसीदासन, एस आर शेंडे, अजय कुमार गोने, मृदुल श्रीवास्तव, जीवन लाल ध्रुव, अनुराग पाठक, अजय टल्लू, अरिजीत रॉय, वेंकटपति राजू, जनार्दन वेंकट राव, प्रवीण कुमार शुक्ला, सूरज वर्मा, तथा अग्निशमन विभाग से संजय धवस, बीके महापात्रा, देबाशीश भट्टाचार्जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसके सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति 2025 लागू, जिलों में बनी कमेटी