सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कला मंदिर में स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी का व्याख्यान सफल रहा। बीएसपी के कर्मचारी-अधिकारी और प्रबंधन के जिम्मेदार भी शांति का मार्ग जानने के लिए कुर्सी से चिपके रहे। आधुनिक मानव शांति की खोज में विषय पर आफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी व श्री रामकृष्ण सेवा मंडल, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी महाराज, अध्यक्ष रामकृष्ण आश्रम राजकोट का व्याख्यान आयोजित किया गया था।
कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण सम्मिलित हुए तथा विषय पर स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी के ओजस्वी व्याख्यान का लाभ प्राप्त किया। स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी के द्वारा आज के दौर में मानव समान के द्वारा झेली जा रही समस्याओं, परिवर्तनों, विकास तथा उपभोक्तावादी प्रवृत्तियों के कारण उत्पन्न मानसिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए आज के मानव को किस प्रकार संतुलन बनाना चाहिए तथा जीवन की प्राथमिकताओं को किस प्रकार निर्धारित किया जाना चाहिए, इसका तरीका बताया।